ETV Bharat / state

अस्पताल दर अस्पताल भटका घायल, कहीं डॉक्टर नहीं मिला तो कहीं एंबुलेंस देरी से पहुंची...आखिर सिस्टम से हारी जिंदगी

चूरू में सिस्टम की लापरवाही की कीमत सड़क हादसे में घायल एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है.

government negligence in churu, चूरू खबर
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 10:02 PM IST

चूरू. जिले में सिस्टम की लापरवाही की कीमत सड़क हादसे में घायल एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. राघा बड़ी गांव का 30 साल का कपिल सड़क हादसे में बुचावास गांव के पास गम्भीर घायल हुआ था. युवक को समय पर अस्पताल तो पहुंचा दिया गया लेकिन अस्पताल में चिकित्सक और कम्पाउंडर नहीं होने के कारण युवक की जान चली गई.

चूरू में सिस्टम की लापरवाही के युवक को गंवानी पड़ी जान

दरअसल घायल कपिल को बचाने के लिए एक अनजान युवक ने खूब संघर्ष किया. लेकिन भालेरी के सरकारी अस्पताल में ना तो कोई डॉक्टर मिला और ना ही कोई कम्पाउडर मिला. बता दें कि बुचावास गांव के पास राघा बड़ी गांव का बाइक सवार कपिल सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था. लेकिन जब बुचावास गांव के एक नोजवान युवक जयवीर को यह पता लगा तो वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचा और घायल युवक को बुचावास गांव की पीएचसी में ले गया.

वहीं बुचावास पीएचसी ने उसे चूरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. निजी वाहन से नोजवान युवक जयवीर, गम्भीर घायल युवक को चूरू के लिए लेकर रवाना हुआ लेकिन कपिल की हालत ज्यादा बिगड़ती देख जयवीर ने उसे रास्ते मे ही आए भालेरी अस्पताल में दिखाना सही समझा.

पढ़ें: झारखंड के एक हजार बच्चे करेंगे हैदराबाद टूर, रामोजी फिल्म सिटी देखने की जताई इच्छा

वहीं भालेरी पीएचसी में ना कोई डॉक्टर मिला और ना ही कोई कम्पाउंडर, जिसके कारण युवक की जिंदगी बचाने के लिए जयवीर वहां से तुरन्त रवाना हुआ और एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन देरी से पहुंची एमबुलेंस, उन्हें रास्ते मे मिली. जिस पर जयवीर ने युवक को एमबुलेंस में शिफ्ट किया.

सिस्टम की लापरवाही की बानगी यहां भी दिखी. एमबुलेंस चूरू अस्पताल पहुंचने से पहले ही गांव गाजसर के पास खराब हो गई. जिसके बाद गम्भीर घायल युवक को फिर अपने स्तर पर चूरू जिला अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी. जयवीर के संघर्ष के आगे सिस्टम की लापरवाही भारी पड़ी और राजकीय अस्पताल के डॉक्टरों ने 30 वर्षीय कपिल को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: पाक रेल मंत्री के बयान की निकली हवा, दोनों देशों के बीच फिर चली थार एक्सप्रेस

30 वर्षीय युवक की मौत के बाद बुचावास गांव के युवक जयवीर का अब यही कहना है कि कपिल को किसी और ने नही बल्कि सिस्टम की लापरवाही ने मारा है. अगर समय रहते उसे उपचार और चिकित्सक मिल जाते तो शायद वो हमारे बीच होता.

चूरू. जिले में सिस्टम की लापरवाही की कीमत सड़क हादसे में घायल एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. राघा बड़ी गांव का 30 साल का कपिल सड़क हादसे में बुचावास गांव के पास गम्भीर घायल हुआ था. युवक को समय पर अस्पताल तो पहुंचा दिया गया लेकिन अस्पताल में चिकित्सक और कम्पाउंडर नहीं होने के कारण युवक की जान चली गई.

चूरू में सिस्टम की लापरवाही के युवक को गंवानी पड़ी जान

दरअसल घायल कपिल को बचाने के लिए एक अनजान युवक ने खूब संघर्ष किया. लेकिन भालेरी के सरकारी अस्पताल में ना तो कोई डॉक्टर मिला और ना ही कोई कम्पाउडर मिला. बता दें कि बुचावास गांव के पास राघा बड़ी गांव का बाइक सवार कपिल सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था. लेकिन जब बुचावास गांव के एक नोजवान युवक जयवीर को यह पता लगा तो वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचा और घायल युवक को बुचावास गांव की पीएचसी में ले गया.

वहीं बुचावास पीएचसी ने उसे चूरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. निजी वाहन से नोजवान युवक जयवीर, गम्भीर घायल युवक को चूरू के लिए लेकर रवाना हुआ लेकिन कपिल की हालत ज्यादा बिगड़ती देख जयवीर ने उसे रास्ते मे ही आए भालेरी अस्पताल में दिखाना सही समझा.

पढ़ें: झारखंड के एक हजार बच्चे करेंगे हैदराबाद टूर, रामोजी फिल्म सिटी देखने की जताई इच्छा

वहीं भालेरी पीएचसी में ना कोई डॉक्टर मिला और ना ही कोई कम्पाउंडर, जिसके कारण युवक की जिंदगी बचाने के लिए जयवीर वहां से तुरन्त रवाना हुआ और एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन देरी से पहुंची एमबुलेंस, उन्हें रास्ते मे मिली. जिस पर जयवीर ने युवक को एमबुलेंस में शिफ्ट किया.

सिस्टम की लापरवाही की बानगी यहां भी दिखी. एमबुलेंस चूरू अस्पताल पहुंचने से पहले ही गांव गाजसर के पास खराब हो गई. जिसके बाद गम्भीर घायल युवक को फिर अपने स्तर पर चूरू जिला अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी. जयवीर के संघर्ष के आगे सिस्टम की लापरवाही भारी पड़ी और राजकीय अस्पताल के डॉक्टरों ने 30 वर्षीय कपिल को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: पाक रेल मंत्री के बयान की निकली हवा, दोनों देशों के बीच फिर चली थार एक्सप्रेस

30 वर्षीय युवक की मौत के बाद बुचावास गांव के युवक जयवीर का अब यही कहना है कि कपिल को किसी और ने नही बल्कि सिस्टम की लापरवाही ने मारा है. अगर समय रहते उसे उपचार और चिकित्सक मिल जाते तो शायद वो हमारे बीच होता.

Intro:चूरू_ राजस्थान के चूरू जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जो पूरे सिस्टम को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है.यहाँ सिस्टम की लापरवाही की कीमत सड़क हादसे में घायल एक युवक को अपनी जान दे गवानी पड़ती है,राघा बड़ी गाँव का 30 वर्षीय कपिल सड़क हादसे में बुचावास गांव के पास गम्भीर घायल हुआ था. जिसे बचाने के लिए एक अनजान नोजवान ने खूब संघर्ष किया लेकिन भालेरी के सरकारी अस्पताल में ना तो कोई डॉक्टर मिला और ना ही कोई कम्पाउडर मिला।




Body:दरसल बुचावास गाँव के पास सड़क पर घायल अवस्था में और खून से लतपत बाइक सवार राघा बड़ी गाँव का कपिल पड़ा था.उसे कोई वहां संभालने वाला नही था.जब बुचावास गांव के एक नोजवान युवक जयवीर को यह पता लगा तो वह आनन फानन में मोके पर पहुँचा और सड़क पर खून से लतपत हुए युवक को बुचावास गांव की पीएचसी में ले गया लेकिन बुचावास पीएचसी ने उसे चूरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया निजी वाहन से नोजवान युवक जयवीर गम्भीर घायल युवक को चूरू के लिए लेकर रवाना हुआ लेकिन कपिल की हालत ज्यादा बिगड़ती देख जयवीर ने उसे रास्ते मे ही आए भालेरी अस्पताल में दिखाना सही समझा लेकिन भालेरी पीएचसी में ना कोई डॉक्टर मिला ना कोई कम्पाउडर घायल युवक की जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष कर जयवीर युवक को लेकर वहां से तुरन्त रवाना हुआ और एम्बुलेंस को फ़ोन किया लेकिन देरी से पहुँची एमबुलेंस उन्हें रास्ते मे मिली जिस पर जयवीर ने युवक को एमबुलेंस में शिफ्ट किया सिस्टम की लापरवाही की बानगी यहां भी दिखी एमबुलेंस चूरू अस्पताल पहुँचने से पहले ही गांव गाजसर के पास खराब हो गयी जिसके बाद गम्भीर घायल युवक को फिर अपने स्तर पर चूरू जिला अस्पताल लाया गया लेकिन जबतक बहुत देर हो गयी थी जयवीर के संघर्ष के आगे सिस्टम की लापरवाही भारी पड़ी और राजकीय अस्पताल के डॉक्टरों ने 30 वर्षीय कपिल को मृत घोषित कर दिया।


Conclusion:30 वर्षीय युवक की मौत के बाद बुचावास गांव के युवक जयवीर का अब यही कहना है कि कपिल को किसी और ने नही बल्कि कपिल को सिस्टम की लापरवाही ने मारा है अगर समय रहते उसे उपचार और चिकित्सक मिल जाते तो शायद आज वो हमारे बीच होता

बाईट_जयवीर,हादसे में घायल युवक को अस्पताल तक पहुचाने वाला युवक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.