चूरू. दो दिन पहले चूरू के राजगढ़ में नौ साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर संदेश नायक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई है. इस मामले में बुधवार को राजगढ़ कस्बे के बाजार बंद रहे. यह प्रदर्शन विधि महाविद्यालय, एबीवीपी, विश्व हिन्दू परिषद और हिन्दू संगठनों की ओर से किया गया.
पढ़ें: शादी का न्योता देने गए चाचा-भतीजा लापता, पुलिस कर रही तलाश
दुष्कर्म का आरोपी युवक अकरम काजी मंगलवार शाम को राजगढ़ में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों की मदद से उसे रात दस बजे फिर से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने उसके घर के पास से ही गिरफ्तार किया था.
इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी तेजस्विनी गौतम ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. मामले में चूरू के युवा आक्रोशित है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.