ETV Bharat / state

चूरू में युवक की हत्या का मामला: कांग्रेस पार्षद और उसका बेटा गिरफ्तार - Youth brutal murder in Churu

बीते रविवार चूरू में एक युवक की बेरहमी से हत्या के मामले में कांग्रेस पार्षद और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया (Youth murder accused arrested) है. इनके अलावा एक अन्य आरोपी को ब्यावर से राउंडअप किया गया है. इस हत्याकांड में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

Youth brutal murder in Churu, two main accused arrested by police
चूरू में युवक की बेरहमी से हत्या का मामला: हत्या की साजिश करने वाला कांग्रेस पार्षद और उसका बेटा गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 11:23 PM IST

चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने राजकीय नेत्र अस्पताल के पास 23 साल के युवक की बेरहमी से की गई हत्या (Youth brutal murder in Churu) के मामले में कांग्रेस के एक पार्षद और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में एक अन्य आरोपी को ब्यावर से राउंडअप किया गया है. हत्या की इस वारदात को लेकर कोतवाली थाने में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.

हत्या की इस वारदात का विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. कोतवाली सीआई सतीश कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दिगंत आनंद के आदेश पर टीमों का गठन किया गया था. हत्या की साजिश रचने के आरोपी वार्ड संख्या 27 के पार्षद मोहम्मद अली व उसके एक बेटे रफीक उर्फ फीकू को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के मामले में नामजद आरोपी इमरान को ब्यावर से राउंडअप किया गया.

पढ़ें: उदयपुर में लहूलुहान हालत में मिला बुजुर्ग महिला का शव, हत्या की आशंका

सीआई यादव ने बताया कि मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गठित टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं. अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. आपको बता दें कि पुरानी रंजिश को लेकर गत 7 अगस्त को वार्ड संख्या 25 के युवक इकराम की आरोपियों ने दिनदहाडे लाठी-सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वारदात का विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने राजकीय नेत्र अस्पताल के पास 23 साल के युवक की बेरहमी से की गई हत्या (Youth brutal murder in Churu) के मामले में कांग्रेस के एक पार्षद और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में एक अन्य आरोपी को ब्यावर से राउंडअप किया गया है. हत्या की इस वारदात को लेकर कोतवाली थाने में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.

हत्या की इस वारदात का विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. कोतवाली सीआई सतीश कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दिगंत आनंद के आदेश पर टीमों का गठन किया गया था. हत्या की साजिश रचने के आरोपी वार्ड संख्या 27 के पार्षद मोहम्मद अली व उसके एक बेटे रफीक उर्फ फीकू को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के मामले में नामजद आरोपी इमरान को ब्यावर से राउंडअप किया गया.

पढ़ें: उदयपुर में लहूलुहान हालत में मिला बुजुर्ग महिला का शव, हत्या की आशंका

सीआई यादव ने बताया कि मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गठित टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं. अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. आपको बता दें कि पुरानी रंजिश को लेकर गत 7 अगस्त को वार्ड संख्या 25 के युवक इकराम की आरोपियों ने दिनदहाडे लाठी-सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वारदात का विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.