चूरू. शहर के जयपुर रोड स्थित आरओबी के नीचे रेलवे ट्रैक पर शनिवार को लहूलुहान हालत में एक युवक के मिलने का मामला सामने आया है. गंभीर अवस्था में युवक को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस को ट्रैक पर मिले युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिससे पता चला कि घायल युवक का नाम ताराचंद स्वामी है.
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि वो स्वयं की इच्छा से ये कदम उठा रहा है, इसमें किसी का कोई हाथ नहीं है. पुलिस को युवक के पास से कोई पहचान कार्ड नहीं मिलने पर युवक की शिनाख्ती में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद अब ये जानकारी सामने आ रही है कि आत्महत्या में असफल रहा युवक शहर की शेखावत कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय ताराचंद स्वामी है.
पढ़ें- चूरूः आमजन की हिफाजत का दावा करने वाली खाकी खुद की सुरक्षा में ही नाकाम
बता दें कि पुलिस प्रथम दृष्टया पूरे मामले को खुदकुशी का मान रही है और ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने किन परिस्थितियों में ये खौफनाक कदम उठाया है. फिलहाल युवक का उपचार जारी है.