ETV Bharat / state

चूरूः श्रमिकों का प्रदर्शन, मनरेगा कार्यों की पूरी मजदूरी दिलाने की SDM से मांग

चूरू के सादुलपुर में मनरेगा श्रमिकों ने मनरेगा कार्य की पूरी मजदूरी दिलाने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. वही कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी क्षेत्र में बिगड़ती बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

सादुलपुर भाजपा कार्यकर्ता, Sadulpur BJP worker
भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 9:26 PM IST

सादुलपुर (चूरू). महलाणा उतरादा गांव के मनरेगा श्रमिकों ने मिनी सचिवालय में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. श्रमिकों ने कहना है कि मनरेगा कार्य की पूरी मजदूरी श्रमिकों को नहीं मिल रही है. बता दे कि श्रमिक तीन जीपों में सवार होकर गांव से मिनी सचिवालय पहुंचे और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

मनरेगा श्रमिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

श्रमिकों ने सामाजिक कार्यकर्ता सुलतान सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि महलाणा उतरादा गांव में भुहाणा जोहड़ा में मनरेगा श्रमिक भीषण गर्मी के बीच मेहनत मजदूरी कर रहे हैं, लेकिन मजदूरी के नाम पर मात्र 120 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है. वहीं कोरोना संकट के चलते श्रमिकों की हालत दयनीय बनी हुई है.

पढ़ेंः चूरू में नॉनस्टॉप बिजली चोरी, 6 महीने में 120 मामले दर्ज

श्रमिकों ने रोष जताते हुए कहा कि, 15 दिन पहले भी पंचायत समिति विकास अधिकारी से भी इस बात की शिकायत की थी, और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. श्रमिकों ने जेटीओ पर भी आरोप लगाया कि जेटिओ श्रमिकों की ओर से किए गए काम का माप नहीं कर रहा और जब शिकायत की जाती है तो धमकी देता है. श्रमिकों ने जेटीओ की भी जांच करवाने की मांग की है. एसडीएम पंकज गढ़वाल ने श्रमिकों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली की बिगड़ती व्यवस्था सुधारने के लिए SDM को ज्ञापन सौंपा

सादुलपुर (चूरू). तहसील क्षेत्र में बिजली की बिगड़ती व्यवस्था के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विद्युत निगम कार्यालय में मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही विद्युत निगम के सहायक अभियंता एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विद्युत निगम कार्यालय और मिनी सचिवालय पहुंचकर मोमबत्ती जलाकर बिगड़ती विद्युत व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः कोटा में ज्वेलर ने तैयार किए चांदी के मास्क, N-95 के बराबर प्रोटेक्शन का दावा

प्रदर्शनकारियों ने अघोषित बिजली कटौती बंद करने, सालों पुराने लोहे के विद्युत पोल को बदलने, झूलते तारों को ठीक करने, बिना तार फेसिंग के जमीन से सटे ट्रांसफर्मरों को ऊंचा करने,राज्य सरकार को फ्यूल चार्ज के नाम पर बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर भिजवाइ गई फाइलों को निरस्त करने, कोरोना काल में जारी बिजली के बिलों में स्थायी शुल्क पूरी तरह माफ करने, समेत कई मांग की है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर समय पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे.

सादुलपुर (चूरू). महलाणा उतरादा गांव के मनरेगा श्रमिकों ने मिनी सचिवालय में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. श्रमिकों ने कहना है कि मनरेगा कार्य की पूरी मजदूरी श्रमिकों को नहीं मिल रही है. बता दे कि श्रमिक तीन जीपों में सवार होकर गांव से मिनी सचिवालय पहुंचे और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

मनरेगा श्रमिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

श्रमिकों ने सामाजिक कार्यकर्ता सुलतान सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि महलाणा उतरादा गांव में भुहाणा जोहड़ा में मनरेगा श्रमिक भीषण गर्मी के बीच मेहनत मजदूरी कर रहे हैं, लेकिन मजदूरी के नाम पर मात्र 120 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है. वहीं कोरोना संकट के चलते श्रमिकों की हालत दयनीय बनी हुई है.

पढ़ेंः चूरू में नॉनस्टॉप बिजली चोरी, 6 महीने में 120 मामले दर्ज

श्रमिकों ने रोष जताते हुए कहा कि, 15 दिन पहले भी पंचायत समिति विकास अधिकारी से भी इस बात की शिकायत की थी, और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. श्रमिकों ने जेटीओ पर भी आरोप लगाया कि जेटिओ श्रमिकों की ओर से किए गए काम का माप नहीं कर रहा और जब शिकायत की जाती है तो धमकी देता है. श्रमिकों ने जेटीओ की भी जांच करवाने की मांग की है. एसडीएम पंकज गढ़वाल ने श्रमिकों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली की बिगड़ती व्यवस्था सुधारने के लिए SDM को ज्ञापन सौंपा

सादुलपुर (चूरू). तहसील क्षेत्र में बिजली की बिगड़ती व्यवस्था के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विद्युत निगम कार्यालय में मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही विद्युत निगम के सहायक अभियंता एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विद्युत निगम कार्यालय और मिनी सचिवालय पहुंचकर मोमबत्ती जलाकर बिगड़ती विद्युत व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः कोटा में ज्वेलर ने तैयार किए चांदी के मास्क, N-95 के बराबर प्रोटेक्शन का दावा

प्रदर्शनकारियों ने अघोषित बिजली कटौती बंद करने, सालों पुराने लोहे के विद्युत पोल को बदलने, झूलते तारों को ठीक करने, बिना तार फेसिंग के जमीन से सटे ट्रांसफर्मरों को ऊंचा करने,राज्य सरकार को फ्यूल चार्ज के नाम पर बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर भिजवाइ गई फाइलों को निरस्त करने, कोरोना काल में जारी बिजली के बिलों में स्थायी शुल्क पूरी तरह माफ करने, समेत कई मांग की है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर समय पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Jul 8, 2020, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.