ETV Bharat / state

चूरू जिले की 2 नगर परिषद,8 नगरपालिकाओं के वार्ड बढ़े

चूरू में नवंबर में होने वाले नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव से पहले सभी शहरों के वार्डों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. 2011 की जनगणना के आधार पर स्वायत्त शासन विभाग ने नगर परिषद व नगर पालिका के वार्डों में बढ़ोतरी करने के आदेश जारी किए हैं.

author img

By

Published : Jun 11, 2019, 10:19 AM IST

आठ नगरपालिकाओ में वार्ड बढ़े

चूरू. जिले में नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव नवंबर में होने वाले हैं. जिसके चलते वार्डों में बढ़ोतरी करने के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश से शहर की कॉलोनियों और शहर की सीमा में बसे लोग वार्डों की गिनती में आने लगेंगे. जिले में चूरू और सुजानगढ़ दो नगर परिषद है. जहां अभी 45-45 वार्ड हैं. अब नए आदेश के बाद यहां 60- 60 वार्ड होंगे.

आठ नगरपालिकाओ में वार्ड बढ़े

यह प्रक्रिया होगी वार्ड बनाने की
वार्ड बनाने के लिए कई प्रकार के निर्देश जारी किए गए हैं. एक मकान को 2 वार्डों में नहीं बांटा जाएगा. 2 विधानसभा क्षेत्र हैं उनमें एक वार्ड नहीं बनाया जाएगा. एक वार्ड में एक ही पुलिस थाने की सीमा हो एक वार्ड में दो थानों की सीमा नहीं होगी. इसके साथ ही मतदाता सूची की प्रारंभिक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं.

यह है वार्ड बनाने की समय सीमा
-10 जून से 4 जुलाई तक वार्डों की सीमांकन के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे और इसके बाद इन प्रस्तावों का प्रकाशन होगा.
-5 जुलाई से 15 जुलाई के बीच जो सीमांकन के प्रस्ताव है उन पर आपत्तियां ली जाएंगी.
-16 जुलाई से 22 जुलाई तक बोर्ड गठन कर दावा व आपत्तियों पर टिप्पणी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा.
-23 जुलाई से 6 अगस्त तक सरकार द्वारा आपत्तियां हैं उनका निस्तारण किया जाएगा और प्रस्ताव है. उनका अनुमोदन किया जाएगा.
-7 अगस्त से 19 अगस्त के बीच वार्डों का राजपत्र में प्रकाशन किया जाएगा.

जिले में बढ़े नगर परिषद व नगर पालिका में वार्ड
चूरू में पहले 45 थे अब 60 होंगे. सुजानगढ़ में पहले 45 थे अब 60, रतन नगर में पहले 15 थे. अब 20 वार्ड होंगे. सरदार शहर में पहले 40 थे अब 55 वार्ड होंगे.छापर में पहले 20 थे अब 25, बीदासर में पहले 25 थे अब 35, रतनगढ़ में पहले 35 थे 45 वार्ड होंगे.तारानगर में पहले 25 थे अब 35, राजलदेसर में 25 से 35 और सादुलपुर में 30 से अब 40 वार्ड होंगे.

चूरू. जिले में नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव नवंबर में होने वाले हैं. जिसके चलते वार्डों में बढ़ोतरी करने के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश से शहर की कॉलोनियों और शहर की सीमा में बसे लोग वार्डों की गिनती में आने लगेंगे. जिले में चूरू और सुजानगढ़ दो नगर परिषद है. जहां अभी 45-45 वार्ड हैं. अब नए आदेश के बाद यहां 60- 60 वार्ड होंगे.

आठ नगरपालिकाओ में वार्ड बढ़े

यह प्रक्रिया होगी वार्ड बनाने की
वार्ड बनाने के लिए कई प्रकार के निर्देश जारी किए गए हैं. एक मकान को 2 वार्डों में नहीं बांटा जाएगा. 2 विधानसभा क्षेत्र हैं उनमें एक वार्ड नहीं बनाया जाएगा. एक वार्ड में एक ही पुलिस थाने की सीमा हो एक वार्ड में दो थानों की सीमा नहीं होगी. इसके साथ ही मतदाता सूची की प्रारंभिक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं.

यह है वार्ड बनाने की समय सीमा
-10 जून से 4 जुलाई तक वार्डों की सीमांकन के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे और इसके बाद इन प्रस्तावों का प्रकाशन होगा.
-5 जुलाई से 15 जुलाई के बीच जो सीमांकन के प्रस्ताव है उन पर आपत्तियां ली जाएंगी.
-16 जुलाई से 22 जुलाई तक बोर्ड गठन कर दावा व आपत्तियों पर टिप्पणी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा.
-23 जुलाई से 6 अगस्त तक सरकार द्वारा आपत्तियां हैं उनका निस्तारण किया जाएगा और प्रस्ताव है. उनका अनुमोदन किया जाएगा.
-7 अगस्त से 19 अगस्त के बीच वार्डों का राजपत्र में प्रकाशन किया जाएगा.

जिले में बढ़े नगर परिषद व नगर पालिका में वार्ड
चूरू में पहले 45 थे अब 60 होंगे. सुजानगढ़ में पहले 45 थे अब 60, रतन नगर में पहले 15 थे. अब 20 वार्ड होंगे. सरदार शहर में पहले 40 थे अब 55 वार्ड होंगे.छापर में पहले 20 थे अब 25, बीदासर में पहले 25 थे अब 35, रतनगढ़ में पहले 35 थे 45 वार्ड होंगे.तारानगर में पहले 25 थे अब 35, राजलदेसर में 25 से 35 और सादुलपुर में 30 से अब 40 वार्ड होंगे.

Intro:चूरू। प्रदेश में नवंबर में होने वाले नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव से पहले सभी शहरों के वार्डों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। 2011 की जनगणना के आधार पर स्वायत्त शासन विभाग ने नगर परिषद व नगर पालिका के वार्डों में बढ़ोतरी करने के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश से शहर की कॉलोनियों और शहर की सीमा में बसे लोग वार्डों की गिनती में आने लगेंगे। जिले में चूरू और सुजानगढ़ दो नगर परिषद है जहां अभी 45-45 वार्ड हैं अब नए आदेश के बाद यहां 60- 60 वार्ड होंगे।
यह प्रक्रिया होगी वार्ड बनाने की
वार्ड बनाने के लिए कई प्रकार के निर्देश जारी किए गए हैं। एक मकान को 2 वार्डों में नहीं बांटा जाएगा। 2 विधानसभा क्षेत्र हैं उनमें एक वार्ड नहीं बनाया जाएगा। एक वार्ड में एक ही पुलिस थाने की सीमा हो एक वार्ड में दो थानों की सीमा नहीं होगी। इसके साथ ही मतदाता सूची की प्रारंभिक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं।


Body:यह है वार्ड बनाने की समय सीमा
10 जून से 4 जुलाई तक वार्डो की सीमांकन के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे और इसके बाद इन प्रस्तावों का प्रकाशन होगा।
5 जुलाई से 15 जुलाई के बीच जो सीमांकन के प्रस्ताव है उन पर आपत्तियां ली जाएंगी।
16 जुलाई से 22 जुलाई तक बोर्ड गठन कर दावा व आपत्तियों पर टिप्पणी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
23 जुलाई से 6 अगस्त तक सरकार द्वारा आपत्तियां हैं उनका निस्तारण किया जाएगा और प्रस्ताव है उनका अनुमोदन किया जाएगा।
7 अगस्त से 19 अगस्त के बीच वार्डों का राजपत्र में प्रकाशन किया जाएगा।


Conclusion:जिले में ऐसे बढ़े हैं नगर परिषद व नगर पालिका में वार्ड
चूरू में पहले 45 थे अब 60 होंगे सुजानगढ़ में पहले 45 थे अब 60, रतन नगर में पहले 15 थे अब 20 वार्ड होंगे। सरदार शहर में पहले 40 थे अब 55 वार्ड होंगे।
छापर में पहले 20 थे अब 25, बीदासर में पहले 25 थे अब 35, रतनगढ़ में पहले 35 थे 45 वार्ड होंगे। तारानगर में पहले 25 थे अब 35, राजलदेसर में 25 से 35 और सादुलपुर में 30 से अब 40 वार्ड होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.