ETV Bharat / state

चूरू: वारदात के 17 घंटे के भीतर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान को दबोचा

चूरू के कोतवाली थाना पुलिस ने मारपीट और फायरिंग के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान को वारदात के 17 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार सुबह 16 वर्षीय किशोर ने 4 नामजद सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ मारपीट और फायरिंग का मामला दर्ज करवाया था.

author img

By

Published : Jun 16, 2020, 4:20 PM IST

Churu news, History Sheeter arrested, Churu crime
हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान गिरफ्तार

चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने मारपीट और फायरिंग के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान को वारदात के 17 घंटे बाद ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि मारपीट और फायरिंग की वारदात के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर पुलिस दबिश दे रही थी. तभी आरोपी के शहर के बस स्टैंड इलाके में दिखने की सूचना पर पुलिस की टीमों ने दबिश देकर आरोपी संदीप कायदान को गिरफ्तार किया है.

हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां न्यालय ने आरोपी युवक को 18 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. वहीं, पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि शहर के वार्ड संख्या 24 निवासी एक किशोर ने 4 नामजद सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ मारपीट कर हथियार दिखा फायरिंग करने का मामला सोमवार को कोतवाली थाना में दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें- Exclusive: पायलट के बहाने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने फिर कांग्रेस सरकार को घेरा

मारपीट और फायरिंग की इस वारदात में एक 16 वर्षीय किशोर सहित उसका दोस्त आसिफ घायल हुआ था. दर्ज मामले के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस को दो खाली कारतूस भी मिले थे. वहीं, पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर अवैध हथियार की बरामदगी के प्रयास कर रही है. गिरफ्तार आरोपी संदीप कायदान कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट सहित दर्जनों मामले कई थानों में दर्ज हैं.

चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने मारपीट और फायरिंग के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान को वारदात के 17 घंटे बाद ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि मारपीट और फायरिंग की वारदात के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर पुलिस दबिश दे रही थी. तभी आरोपी के शहर के बस स्टैंड इलाके में दिखने की सूचना पर पुलिस की टीमों ने दबिश देकर आरोपी संदीप कायदान को गिरफ्तार किया है.

हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां न्यालय ने आरोपी युवक को 18 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. वहीं, पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि शहर के वार्ड संख्या 24 निवासी एक किशोर ने 4 नामजद सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ मारपीट कर हथियार दिखा फायरिंग करने का मामला सोमवार को कोतवाली थाना में दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें- Exclusive: पायलट के बहाने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने फिर कांग्रेस सरकार को घेरा

मारपीट और फायरिंग की इस वारदात में एक 16 वर्षीय किशोर सहित उसका दोस्त आसिफ घायल हुआ था. दर्ज मामले के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस को दो खाली कारतूस भी मिले थे. वहीं, पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर अवैध हथियार की बरामदगी के प्रयास कर रही है. गिरफ्तार आरोपी संदीप कायदान कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट सहित दर्जनों मामले कई थानों में दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.