चूरू. जिला मुख्यालय के लोहिया कॉलेज व विधि कॉलेज में मतदान के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस ने वोटिंग के बाद स्टूडेंट्स को कॉलेज कैंपस के आसपास जमा नहीं होने दिया. लोहिया कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की प्रियंका कस्वां, एनएसयूआई के देवव्रत मोगा व डीएएसएफआई के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. विधि महाविद्यालय में विशेष और प्रतिष्ठा के बीच अध्यक्ष पद के लिए सीधी टक्कर है, बाकी पदों के लिए यहां पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.
लोहिया कॉलेज में 3869 ने तो लॉ कॉलेज में 185 स्टूडेंट्स ने डाले वोट...
राजकीय लोहिया महाविद्यालय में 7247 में से 3869 स्टूडेंट्स ने अपने मत का उपयोग किया. इनमें जहां 2279 छात्रों ने वोटिंग की, वहीं 1590 छात्राओं ने अपना वोट डाला. इसी तरह राजकीय विधि महाविद्यालय में कुल 266 मतदाताओं में से 185 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बता दें कि लॉ कॉलेज में पिछले छह साल से छात्रसंघ के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित होते आए हैं. इस बार यहां पर अध्यक्ष पद के लिए छह साल बाद मतदान के जरिए निर्वाचन हो रहा है.
पढ़ें: निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पायलट ने खुद संभाली कमान
परिणाम 28 अगस्त को...
जिले के सभी कॉलेजों के चुनाव के परिणाम बुधवार यानी 28 अगस्त को आएंगे. मतगणना सुबह 11 बजे से शुरू होगी. मतदान पेटियां कॉलेज प्रशासन की ओर से जिला कोष कार्यालय में जमा करा दी गई हैं. जहां से इन्हें सुबह 9 बजे कॉलेज में वापस लाया जाएगा और मतगणना शुरू की जाएगी. कॉलेजों ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है.
राजकीय लोहिया महाविद्यालय के प्रिंसिपल दिलीप सिंह पूनिया का कहना है कि कॉलेज में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई. इस बार 53 फिसदी से अधिक स्टूडेंट्स ने अपने वोट डाले. सभी पदों के लिए मतगणना कल यानी बुधवार को की जाएगी और उसके बाद में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
वहीं, गवर्नमेंट लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसके सैनी का कहना है कि कॉलेज में 266 मतदाता थे. इनमें से 185 विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग किया है. मतदान करीब 70 प्रतिशत रहा.