चूरू. राजकीय लोहिया महाविद्यालय में गुरुवार को एनएसयूआई प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल करवाया. जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने लोहिया महाविद्यालय में जमकर पम्पलेट हवा में उड़ाए.
छात्र संघ 2019 का चुनावी रंग महाविद्यालयों में छात्रों पर चढ़ चुका है. राजकीय लोहिया महाविद्यालय में सीधा मुकाबला एनएसयूआई और एबीवीपी में है. दोनों ही दलों से प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल भी कर दिया है. अब दोनों संगठन ही अपने अपने प्रत्याशियो को जिताने में जी जान से जुटे हैं.
यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा रोकने के लिए डेंटिस्ट का अब यूनिक आईडी होगी जारी
वहीं चूरू के राजकीय लोहिया महाविद्यालय में प्रशासन और कॉलेज प्रबन्धन लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें लागू करवाने में नाकाम दिख रहा है. गुरुवार को एनएसयूआई प्रत्याशी देवव्रत मोगा के नामांकन दाखिल करने के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने कॉलेज परिसर में जमकर पम्फलेट उड़ाए. इस दौरान जिम्मेदार इन छात्रों से लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें करवाने में नाकाम दिखे.