ETV Bharat / state

चूरू में बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया - protest in churu

चूरू जिले में जर्जर बिजली के पोल और तारों की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं. शानिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के खिलाफ जामकर नारेबाजी की. पुलिस और बिजली बिभाग के अधिकारियों की लंबी समझाइश के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.

protest  in churu, electricity department
बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:04 AM IST

चूरू. जिले की सरदारशहर तहसील के गांव उदासर के ग्रामीणों का शनिवार को उस वक्त आक्रोश फुट पड़ा जब गांव के जर्जर पोल और टूटे बिजली के तारों को बदलने की बार-बार बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. करंट से शनिवार को एक सांड की मौत हो जाने पर आक्रोशित हुए ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. बिजली के तारों को सही करने की मांग को लेकर गांव से गुजरने वाली मुख्य सड़क को जाम कर ग्रामीण बैठ गए.

बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ ही देर में सड़क पर जाम लग गया जिसके बाद सूचना पर मौके पर भालेरी थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की नहीं सुनी और अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे.

ये भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपी 102 विधायकों की सूची

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हादसे होते रहते है. कभी कोई पशु करंट की चपेट में आ जाता है तो कभी लोगों के बिजली के मीटर जल जाते है. जिसकी वजह से फ्रिज जैसी इलेट्रॉनिक के सामान खराब हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: बूंदीः शादी करवाने के नाम पर सरपंच ने ऐंठे 2 लाख 11 हजार रुपए, मामला दर्ज

ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर पोल और बिजली के तारों को दुरस्त करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई है. काफी देर सड़क पर लगे जाम के बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की समझाइश और आश्वासन के बाद ग्रामीण हटे.

चूरू. जिले की सरदारशहर तहसील के गांव उदासर के ग्रामीणों का शनिवार को उस वक्त आक्रोश फुट पड़ा जब गांव के जर्जर पोल और टूटे बिजली के तारों को बदलने की बार-बार बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. करंट से शनिवार को एक सांड की मौत हो जाने पर आक्रोशित हुए ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. बिजली के तारों को सही करने की मांग को लेकर गांव से गुजरने वाली मुख्य सड़क को जाम कर ग्रामीण बैठ गए.

बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ ही देर में सड़क पर जाम लग गया जिसके बाद सूचना पर मौके पर भालेरी थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की नहीं सुनी और अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे.

ये भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपी 102 विधायकों की सूची

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हादसे होते रहते है. कभी कोई पशु करंट की चपेट में आ जाता है तो कभी लोगों के बिजली के मीटर जल जाते है. जिसकी वजह से फ्रिज जैसी इलेट्रॉनिक के सामान खराब हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: बूंदीः शादी करवाने के नाम पर सरपंच ने ऐंठे 2 लाख 11 हजार रुपए, मामला दर्ज

ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर पोल और बिजली के तारों को दुरस्त करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई है. काफी देर सड़क पर लगे जाम के बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की समझाइश और आश्वासन के बाद ग्रामीण हटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.