चूरू . जिले में एक और जहां भीषण गर्मी ने तांडव मचा रखा है. वहीं इस गर्मी में जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां पानी के लिए हाहाकार मचा है. जिले के ही खरतवास गांव के लोग इस प्रचंड गर्मी में पानी की किल्लत से परेशान होकर शुक्रवार को जिला कलक्टर के पास पहुंचे. ग्रामीणों ने अनूठे अंदाज में विरोध करते हुए जिला कलक्टर के लिए पानी से भरा मटका भी साथ लाए.
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पानी की कमी की वजह से इंसान ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान है. जल्द ही इस समस्या का हल नहीं होता है तो मजबूरन हमें पानी के लिए आंदोलन करना होगा. आपको बता दें कि जिले में गर्मी के तीखे तेवर के बीच कई इलाकों में पेयजल संकट बना हुआ है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.