चूरू. जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. और ये वीडियो राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का है. जिसमें वे चूरू लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को एक शख्स को पुकारते नजर आ रहे हैं. जिसे देखने पर यह प्रतीत होता है कि उनकी भाषा असभ्य है.
चुनावी दौर में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच चूरू लोकसभा सीट जहां 6 अप्रैल को मतदान भी होना है, ऐसे में शेखावाटी के कद्दावर नेता और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का वायरल वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
जानकारी अनुसार यह वीडियो उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के चूरू आवास का है. राठौड़ के आवास पर 24 अप्रैल को हुई देहात भाजपा की बैठक का है. वीडियो को यह कहकर वायरल किया जा रहा है कि भाजपा की मीटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी मंडेलिया आए थे और जब वे वहां से जाने लगे तो राठौड़ ने आवाज लगाई, 'अरे मंडेलिया रुक रे (स्थानीय भाषा में)'.
इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत ने चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि भाजपा की बैठक थी जिसमें भाजपा का एक कार्यकर्ता है. जिसका नाम नरेश है और उसे हम सांडू भी कहते हैं. यह जिले के निकटवर्ती गांव इंद्रपुरा का है जिसका उपनाम हमने मंडेलिया रख रखा है. जब बैठक में वह बीच मे बोलने लगा तो उसे उपनेता प्रतिपक्ष ने टोकते हुए मजाकिया लहजे में कहा...अरे मंडेलिया रुक रे.
आपको बता दे मंडेलिया कांग्रेसी नेता हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी थे और राजेन्द्र राठौड़ के सामने 1850 वोटों से चुनाव हारे थे. इससे पहले रफीक मंडेलिया के पिता हाजी मकबूल मंडेलिया वर्ष 2008 में चूरू से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. रफीक मंडेलिया वर्तमान में चूरू संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं.