ETV Bharat / state

मोदी ने मुझे दिल्ली के खजाने की चाबी दी है, खेमाराम को जीताओं, यहां के खजाने की चाबी मैं उन्हें दूंगाः अनुराग ठाकुर

प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार अपने परवान पर है. कांग्रेस-भाजपा दोनों ही मुख्य दलों के दिग्गज नेता अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं का आयोजन कर समर्थन मांग रहे हैं. जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के रण में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अब केंद्रीय नेतृत्व भी इस चुनावी रण में कूद पड़ा है.

चूरू में बीजेपी की चुनावी सभा, BJP's election meeting in Churu
चूरू में बीजेपी की चुनावी सभा
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 5:59 PM IST

चूरू. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार अपने परवान पर है. कांग्रेस-भाजपा दोनों ही मुख्य दलों के दिग्गज नेता अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं का आयोजन कर समर्थन मांग रहे हैं. जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के रण में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अब केंद्रीय नेतृत्व भी इस चुनावी रण में कूद पड़ा है.

चूरू में बीजेपी की चुनावी सभा

सोमवार को सुजानगढ़ के एन के लोहिया स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के समर्थन में एक सभा का आयोजन हुआ, जिसे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और केंद्रीय संसदीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के समर्थन में मतदान करने की अपील की.

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए कमल का बटन दबाना जरूरी है. मंत्री ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के शिक्षकों के साथ हुई वार्ता के वायरल हुए वीडियो पर कहा कि हमारी सरकार आने दो हम पूरा मान सम्मान करेंगे शिक्षकों का. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अपराधियों को पकड़ना तो दूर की बात अशोक गहलोत की नाक के नीचे से अपराधी भाग गए.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना को लेकर सख्ती की तैयारी, फिर बढ़ेगा नाइट कर्फ्यू का समय

केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और महंगाई के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज दुनिया के 75 देश मोदी को कहते हैं वैक्सीन हमें दे दो वैक्सीन हमें दे दो कोरोना कॉल में देश ने आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम रखा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मुझे दिल्ली के खजाने की चाबी दी है आप खेमाराम मेघवाल को यहां से विजय बनाओ मैं खेमाराम को यहां के खजाने की चाबी दूंगा. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बॉर्डर पर खड़े जवान को कांग्रेस ने बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं दिए, हमने बार्डर पर खड़े जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट दिए. सैकड़ों फाइटर प्लेन खरीदें और पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने अपने स्वागत संबोधन में मारवाड़ी बोलते हुए मंच पर बैठे उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सीएम अशोक गहलोत पर चुटकी लेते हुए कहा कि राजस्थान में अगर कोई महबूब नेता है तो वह राजेंद्र राठौड़ या अशोक गहलोत हैं और तो सारे नेता लोकप्रिय नेता हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऐतिहासिक बहुमत के साथ पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि 2 मई को दीदी जाएंगी और 2 मई को खेमाराम को अगर आप जिताते हो तो सीएम अशोक गहलोत की नींद भी उड़ जाएगी.

यह भी पढ़ेंः छबड़ा में उपद्रव: भाजपा ने गठित की 4 सदस्यीय टीम, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपसी मतभेद से जूझ रही है और इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. प्रदेश की जनता से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि राजस्थान की शांति को जब से 2018 में प्रदेश में गहलोत सरकार आई है तब से ग्रहण लगा है. उन्होंने कहा कि ना ही मैं राम मंदिर की बात करूंगा और ना ही धारा 370 की मैं राजस्थान का हूं और मैं पानी की बात करूंगा.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों को जीतने का दावा करते हुए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. सभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और घनश्याम तिवारी ने संबोधित किया. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हुई इस सभा में प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में मातृशक्ति नजर आयीं.

चूरू. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार अपने परवान पर है. कांग्रेस-भाजपा दोनों ही मुख्य दलों के दिग्गज नेता अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं का आयोजन कर समर्थन मांग रहे हैं. जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के रण में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अब केंद्रीय नेतृत्व भी इस चुनावी रण में कूद पड़ा है.

चूरू में बीजेपी की चुनावी सभा

सोमवार को सुजानगढ़ के एन के लोहिया स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के समर्थन में एक सभा का आयोजन हुआ, जिसे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और केंद्रीय संसदीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के समर्थन में मतदान करने की अपील की.

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए कमल का बटन दबाना जरूरी है. मंत्री ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के शिक्षकों के साथ हुई वार्ता के वायरल हुए वीडियो पर कहा कि हमारी सरकार आने दो हम पूरा मान सम्मान करेंगे शिक्षकों का. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अपराधियों को पकड़ना तो दूर की बात अशोक गहलोत की नाक के नीचे से अपराधी भाग गए.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना को लेकर सख्ती की तैयारी, फिर बढ़ेगा नाइट कर्फ्यू का समय

केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और महंगाई के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज दुनिया के 75 देश मोदी को कहते हैं वैक्सीन हमें दे दो वैक्सीन हमें दे दो कोरोना कॉल में देश ने आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम रखा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मुझे दिल्ली के खजाने की चाबी दी है आप खेमाराम मेघवाल को यहां से विजय बनाओ मैं खेमाराम को यहां के खजाने की चाबी दूंगा. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बॉर्डर पर खड़े जवान को कांग्रेस ने बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं दिए, हमने बार्डर पर खड़े जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट दिए. सैकड़ों फाइटर प्लेन खरीदें और पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने अपने स्वागत संबोधन में मारवाड़ी बोलते हुए मंच पर बैठे उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सीएम अशोक गहलोत पर चुटकी लेते हुए कहा कि राजस्थान में अगर कोई महबूब नेता है तो वह राजेंद्र राठौड़ या अशोक गहलोत हैं और तो सारे नेता लोकप्रिय नेता हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऐतिहासिक बहुमत के साथ पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि 2 मई को दीदी जाएंगी और 2 मई को खेमाराम को अगर आप जिताते हो तो सीएम अशोक गहलोत की नींद भी उड़ जाएगी.

यह भी पढ़ेंः छबड़ा में उपद्रव: भाजपा ने गठित की 4 सदस्यीय टीम, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपसी मतभेद से जूझ रही है और इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. प्रदेश की जनता से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि राजस्थान की शांति को जब से 2018 में प्रदेश में गहलोत सरकार आई है तब से ग्रहण लगा है. उन्होंने कहा कि ना ही मैं राम मंदिर की बात करूंगा और ना ही धारा 370 की मैं राजस्थान का हूं और मैं पानी की बात करूंगा.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों को जीतने का दावा करते हुए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. सभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और घनश्याम तिवारी ने संबोधित किया. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हुई इस सभा में प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में मातृशक्ति नजर आयीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.