चूरू. टीम ने अस्पताल के टीकाकरण कक्ष, बायो वेस्ट मैनेजमेंट, लेबर रूम, महिला एवं शिशु वार्ड, लैबोरेट्री एवं ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. इसके साथ ही नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, मदर मिल्क बैंक और प्रसूता वार्ड का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. गोगाराम,आरसीएचओ डॉ.सुनील जांदू और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रवि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: राजस्थान उप चुनाव: आज थम जाएगा प्रचार-प्रसार का शोर, कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
सीएमएचओ ने बताया कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने डीबी अस्पताल का निरीक्षण किया है. शिशु और महिला विंग के लेबर रूम और शिशु गहन चिकित्सा इकाई सहित कई हिस्सों का निरीक्षण किया है. टीम की ओर से निरीक्षण के दौरान कई सुझाव दिए गए हैं उन पर अमल किया जाएगा.