चूरू. छापर थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों पर हरियाणा और राजस्थान के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
छापर थाना अधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर नकबजन हैं, जो दिन में मोटरसाइकिल से रेकी करते हैं और रात को ज्वेलरी की बड़ी दुकान, मोबाइल शॉप और बंद घर को अपना निशाना बनाते हैं. छापर थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी सरिए, लोहे की रॉड, गैस कटर मशीन की सहायता से वारदात को अंजाम देते हैं.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: अवैध बजरी से भरे 7 ट्रेलर जप्त, माफियाओं में मचा हड़कंप
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नकबजनी के मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं, जिनके खिलाफ राजस्थान और हरियाणा में दर्जनों मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने मोबाइल शॉप और सुनी हवेली में गैस कटर की सहायता से तिजोरी काटने की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के खिलाफ 19 जनवरी 2021 को मोबाइल शॉप में चोरी का एक मामला दर्ज हुआ था.
यह भी पढ़ें: राजसमंद: बाल श्रम करवाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि अज्ञात चोरों ने उसकी मोबाइल शॉप पर मोबाइल और नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस पर छापर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और हरियाणा के लुहारू निवासी गजानन्द खटीक और रामकुमार खटीक को गिरफ्तार किया. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है और पता किया जा रहा है कि आरोपियों ने और कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया है.