तारानगर (चूरू). बुचावास गांव में झोपड़ी में आग लगने से 2 साल के मासूम की मौत हो गई. झुलसे बच्चे के इलाज के लिए परिजन तारानगर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगी थी जिसके बाद देखते ही देखते पूरी झोपड़ी में राख हो गई.
पढ़ें: किसान आंदोलन पर शेखावत ने कसा तंज, कहा- फाइव स्टार सुविधाओं वाला झूठा आंदोलन है
हादसे के वक्त 4 बच्चे घर पर ही थे. इसी बीच चूल्हे में आग जल रही थी और अचानक उसकी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. इसमें 2 साल का मासूम बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में घर वाले बच्चे को तारानगर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचीं और मौका मुआयना किया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
प्रशासन और गांव के लोगों ने परिवार को आर्थिक मदद दी
पीड़ित परिवार की माली हालत काफी खराब है. गांव वालों ने पीड़ित परिवार को 70 हजार रुपए और पुलिस ने भी 5100 हजार रुपए देकर मदद की. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सचिन पायलट ने किया ट्वीट कर जताया दुख
प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा कि चूरू जिले के बुचावास गांव में एक झोपड़े में आग लगने से हुए दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्चे की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें.
-
चूरू जिले के बुचावास गांव में एक झोंपड़े में आग लगने से हुए दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्चे की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चूरू जिले के बुचावास गांव में एक झोंपड़े में आग लगने से हुए दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्चे की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 26, 2020चूरू जिले के बुचावास गांव में एक झोंपड़े में आग लगने से हुए दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्चे की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 26, 2020