चूरू. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने अन्तरराजीय चोर गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी 21 सितंबर 2019 में जिला मुख्यालय पर शिक्षक के थैले से एक लाख रुपए पार करने की वारदात को अंजाम चुके हैं.
कोतवाली थानाधिकारी नरेश गेरा ने बताया कि शातिर चोर गैंग के यह सदस्य बैंक, एटीएम, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, चलते ऑटो और बसों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. वहीं गिरफ्तार गैंग के दोनों सदस्यों ने पुलिस की प्रथम पूछताछ में बताया कि गैंग में कई शातिर महिलाएं भी शामिल है, जो वारदात के समय लोगों का ध्यान भटकाने का काम करती थी.
गिरफ्तार आरोपी राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी सहित जिलों में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. कोतवाली पुलिस ने एमपी के राजगढ़ निवासी आरोपी अनुराग सांसी और राजू सांसी को सीकर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः बीकानेर में कांग्रेसी पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को दिखाए काले झंडे
कोतवाली नरेश गेरा ने बताया की आरोपी सीकर, चूरू और झुंझुनू जिलों में इन दिनों सक्रिय थे. जो दर्जनों वारदातों को शातिराना अंदाज से अंजाम देते थे. वारदात के समय गैंग के यह सदस्य उल्टी या किचड़ पीड़ित पर लगाते थे, जिस से पीड़ित व्यक्ति का बैग अपने सामान से ध्यान भटकता और गैंग के यह शातिर सदस्य वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.