ETV Bharat / state

चूरू के डीबी राजकीय अस्पताल में 2 पर्ची काउंटर, मरीज हो रहे परेशान - Churu news

चूरू के डीबी राजकीय अस्पताल में मरिजों को पर्ची काउंटर तक पंहुचने में करीब दो घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. जिससे मरिजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी होती है. वहीं अस्पताल प्रबंधन अब एक नया काउंटर ओर तैयार करवाएगा.

Churu news, rajasthan news, पीडीयू राजकीय मेडिकल कॉलेज, दो ही पर्ची काउंटर, चूरू के डीबी राजकीय अस्पताल
दो ही पर्ची काउंटर है
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 11:40 PM IST

चूरू. यह लंबी-लंबी लाइन में लगे हुए लोगों की तस्वीरें पीडीयू राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चूरू के सबसे बड़े अस्पताल डीबी राजकीय अस्पताल की है. लाइन में लगे व्यक्ति बीमार है और अस्पताल में इलाज करवाने की आस से आए है. डॉक्टर तक पंहुचने में तो कितने मरीज कामयाब हो पाते है, यह अलग बात है, लेकिन पर्ची काउंटर तक पंहुचने में ही करीब दो घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है.

मरिजों को दो घंटे करना पड़ रहा इंतजार

बता दें कि जिला अस्पताल में रोज करीब पंद्रह सौ मरीज इलाज करवाने आते है. त्यौहार और छुट्टी के दिन के बाद में यह संख्या बढ़ भी जाती है. यहां पर पर्ची काउंटर केवल दो ही है, ऐसे में मरीजों के पास इंतजार के सिवाय कोई विकल्प नहीं है. ईटीवी भारत ने इस अव्यस्था से रूबरू हो रहे मरीजों से बात की तो उन्होंने कहा की अस्पताल को पर्ची काउंटर बढ़ाना चाहिए. साथ ही बुजुर्गों के लिए अलग से काउंटर होना चाहिए और महिलाओं के लिए एक ओर काउंटर बढ़ाना चाहिए.

पढ़ेंः कमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार, करीब 80 विधायक ही पहुंचे राजस्थान

मौसम बदलने से खांसी-जुखाम और बुखार के मरीज बढ़े-

चूरू जिले में मौसम ने पिछले एक सप्ताह में कई बार रंग बदला है. कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि तो कभी तेज चटक धूप ऐसे में खांसी, जुखाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. वहीं दो दिन तक होली की छुट्टी रहने के कारण भी सामान्य मरीज अस्पताल नहीं पहुंचे पाते है. ऐसे में एकाएक मरीजों की संख्या बढ़ गई, लेकिन जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन ने पर्ची काउंटर नहीं बढ़ाए.

अब बढ़ाएंगे काउंटर-

इस अव्यवस्था को लेकर जब ईटीवी भारत ने अस्पताल प्रबंधन से बात की तो उन्होंने कहा कि होली की वजह से आज मरीजों की संख्या ज्यादा रही है. वैसे भी दो ही पर्ची काउंटर होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, इसलिए अस्पताल प्रबंधन अब एक नया काउंटर ओर तैयार करवाएगा.

बुजुर्ग के लिए अलग से काउंटर हो-

मरीजों और उनके साथ आए परिजनों की मांग है कि अस्पताल में बुजुर्ग भी काफी संख्या में इलाज के लिए आते है, ऐसे में बुजुर्गों के लिए अलग से काउंटर हो. वहीं महिलाओं के लिए एक अलग से काउंटर है, लेकिन बड़ी संख्या में महिला मरीज आने के कारण उनके लिए एक अतिरिक्त काउंटर भी स्थापित किया जाए.

पढ़ेंः वार्डों के परिसीमन और जनसंख्या पर बीजेपी विधायकों ने उठाए सवाल, कहा-राजनीतिक लाइनें खींचकर बनाये

एक मरीज ने बताया कि करीब एक घंटे से इंतजार कर रहा हूं. लेकिन अभी तक पर्ची काउंटर तक नहीं पहुंच पाया. अस्पताल प्रबंधन को पर्ची काउंटर बढ़ाने चाहिए ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो. वहीं महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग से काउंटर हो.

अस्पताल के अधीक्षक गोगाराम दानोदिया ने बताया कि होली पर दो दिन की छुट्टी रहने के कारण अब अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी है. फिर भी दो ही पर्ची काउंटर होने से मरीजों को परेशानी होती है. स्थान तय कर लिया गया है, जल्दी ही एक नया काउंटर स्थापित किया जाएगा.

चूरू. यह लंबी-लंबी लाइन में लगे हुए लोगों की तस्वीरें पीडीयू राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चूरू के सबसे बड़े अस्पताल डीबी राजकीय अस्पताल की है. लाइन में लगे व्यक्ति बीमार है और अस्पताल में इलाज करवाने की आस से आए है. डॉक्टर तक पंहुचने में तो कितने मरीज कामयाब हो पाते है, यह अलग बात है, लेकिन पर्ची काउंटर तक पंहुचने में ही करीब दो घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है.

मरिजों को दो घंटे करना पड़ रहा इंतजार

बता दें कि जिला अस्पताल में रोज करीब पंद्रह सौ मरीज इलाज करवाने आते है. त्यौहार और छुट्टी के दिन के बाद में यह संख्या बढ़ भी जाती है. यहां पर पर्ची काउंटर केवल दो ही है, ऐसे में मरीजों के पास इंतजार के सिवाय कोई विकल्प नहीं है. ईटीवी भारत ने इस अव्यस्था से रूबरू हो रहे मरीजों से बात की तो उन्होंने कहा की अस्पताल को पर्ची काउंटर बढ़ाना चाहिए. साथ ही बुजुर्गों के लिए अलग से काउंटर होना चाहिए और महिलाओं के लिए एक ओर काउंटर बढ़ाना चाहिए.

पढ़ेंः कमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार, करीब 80 विधायक ही पहुंचे राजस्थान

मौसम बदलने से खांसी-जुखाम और बुखार के मरीज बढ़े-

चूरू जिले में मौसम ने पिछले एक सप्ताह में कई बार रंग बदला है. कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि तो कभी तेज चटक धूप ऐसे में खांसी, जुखाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. वहीं दो दिन तक होली की छुट्टी रहने के कारण भी सामान्य मरीज अस्पताल नहीं पहुंचे पाते है. ऐसे में एकाएक मरीजों की संख्या बढ़ गई, लेकिन जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन ने पर्ची काउंटर नहीं बढ़ाए.

अब बढ़ाएंगे काउंटर-

इस अव्यवस्था को लेकर जब ईटीवी भारत ने अस्पताल प्रबंधन से बात की तो उन्होंने कहा कि होली की वजह से आज मरीजों की संख्या ज्यादा रही है. वैसे भी दो ही पर्ची काउंटर होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, इसलिए अस्पताल प्रबंधन अब एक नया काउंटर ओर तैयार करवाएगा.

बुजुर्ग के लिए अलग से काउंटर हो-

मरीजों और उनके साथ आए परिजनों की मांग है कि अस्पताल में बुजुर्ग भी काफी संख्या में इलाज के लिए आते है, ऐसे में बुजुर्गों के लिए अलग से काउंटर हो. वहीं महिलाओं के लिए एक अलग से काउंटर है, लेकिन बड़ी संख्या में महिला मरीज आने के कारण उनके लिए एक अतिरिक्त काउंटर भी स्थापित किया जाए.

पढ़ेंः वार्डों के परिसीमन और जनसंख्या पर बीजेपी विधायकों ने उठाए सवाल, कहा-राजनीतिक लाइनें खींचकर बनाये

एक मरीज ने बताया कि करीब एक घंटे से इंतजार कर रहा हूं. लेकिन अभी तक पर्ची काउंटर तक नहीं पहुंच पाया. अस्पताल प्रबंधन को पर्ची काउंटर बढ़ाने चाहिए ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो. वहीं महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग से काउंटर हो.

अस्पताल के अधीक्षक गोगाराम दानोदिया ने बताया कि होली पर दो दिन की छुट्टी रहने के कारण अब अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी है. फिर भी दो ही पर्ची काउंटर होने से मरीजों को परेशानी होती है. स्थान तय कर लिया गया है, जल्दी ही एक नया काउंटर स्थापित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.