ETV Bharat / state

चूरू जेल में बंदियों में मारपीट, दो को अस्पताल में कराया भर्ती - चूरू जेल न्यूज

आपसी रंजिश को लेकर चूरू जिला जेल में रविवार को बंदियों में मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष के दो बंदी घायल हो गए. घायल बंदियों का राजकीय डीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल बंदियों ने बताया कि उन पर लोटे और थाली से हमला किया गया है.

Fight in Churu Jail, चूरू न्यूज
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 10:27 PM IST

चूरू. चूरू जिला जेल में रविवार को बंदियों में आपस में मारपीट हो गई. इस मारपीट की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के दो बंदी घायल हो गए. इस पर घायल बंदियों को जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में लाया गया. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. वहीं घायल बंदी भूख हड़ताल में शामिल नहीं होने की बात भी कह रहे हैं.

चूरू जिला कारागार में बंदियों में मारपीट

घायल बंदी अशोक रैगर व गोपाल मेघवाल ने बंदी श्रवण, सुरेंद्र मुकेश उर्फ कालू, खालिद, इमरान उर्फ मोगली पर हमला करने का आरोप लगाया है. जबकि इस मामले में डीबी हॉस्पिटल पुलिस चौकी का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है.

गिलास, लोटे और थालियों से किया हमला

घायल बंदियों ने आरोप लगाया है कि उन पर गिलास, लोटे और थालियों से हमला किया गया. जिसमें उनके सिर में और दूसरी जगह चोटें आई हैं. यह भी बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जयपुर जेल से आए इमरान ने अस्पताल में भूख हड़ताल कर रखी है.

पढ़ें- जिला पुलिस अधीक्षक ने ली जनसहभागिता बैठक, किया ग्रामीणों से जनसंवाद

बीकानेर से उपचार के बाद उसे चूरू जेल लेकर आए थे. अब भूख हड़ताल करने का दबाव उन पर भी बनाया गया है. जिसके लिए उन्होंने इनकार कर दिया था. घायल बंदी अशोक रैगर हत्या के मामले में तो गोपाल मेघवाल दुष्कर्म के मामले में चूरू जेल में विचाराधीन है.

चूरू. चूरू जिला जेल में रविवार को बंदियों में आपस में मारपीट हो गई. इस मारपीट की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के दो बंदी घायल हो गए. इस पर घायल बंदियों को जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में लाया गया. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. वहीं घायल बंदी भूख हड़ताल में शामिल नहीं होने की बात भी कह रहे हैं.

चूरू जिला कारागार में बंदियों में मारपीट

घायल बंदी अशोक रैगर व गोपाल मेघवाल ने बंदी श्रवण, सुरेंद्र मुकेश उर्फ कालू, खालिद, इमरान उर्फ मोगली पर हमला करने का आरोप लगाया है. जबकि इस मामले में डीबी हॉस्पिटल पुलिस चौकी का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है.

गिलास, लोटे और थालियों से किया हमला

घायल बंदियों ने आरोप लगाया है कि उन पर गिलास, लोटे और थालियों से हमला किया गया. जिसमें उनके सिर में और दूसरी जगह चोटें आई हैं. यह भी बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जयपुर जेल से आए इमरान ने अस्पताल में भूख हड़ताल कर रखी है.

पढ़ें- जिला पुलिस अधीक्षक ने ली जनसहभागिता बैठक, किया ग्रामीणों से जनसंवाद

बीकानेर से उपचार के बाद उसे चूरू जेल लेकर आए थे. अब भूख हड़ताल करने का दबाव उन पर भी बनाया गया है. जिसके लिए उन्होंने इनकार कर दिया था. घायल बंदी अशोक रैगर हत्या के मामले में तो गोपाल मेघवाल दुष्कर्म के मामले में चूरू जेल में विचाराधीन है.

Intro:चूरू। आपसी रंजिश को लेकर चूरू जिला जेल में रविवार को बंदियों में आपस में मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष के दो बंदी घायल हो गए। इस पर घायल बंदियों को जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में लाया गया। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। तो वही घायल बंदी भूख हड़ताल में शामिल नहीं होने की बात भी कह रहे है।
घायल कैदी अशोक रैगर व गोपाल मेघवाल ने बंदी श्रवण, सुरेंद्र मुकेश उर्फ कालू, खालिद, इमरान उर्फ मोगली पर हमला करने का आरोप लगाया है। जबकि इस मामले में डीबी हॉस्पिटल पुलिस चौकी का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है।


Body:गिलास, लोटे और थालियों से किया हमला
घायल बंदियों ने आरोप लगाया है कि उन पर गिलास, लोटे और थालियों से हमला किया गया। जिसमें उनके सर में और दूसरी जगह चोटें आई हैं। यह भी बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जयपुर जेल से आए इमरान ने अस्पताल में भूख हड़ताल कर रखी है। बीकानेर से उपचार के बाद उसे चूरू जेल लेकर आए थे। अब भूख हड़ताल करने का दबाव उन पर भी बनाया गया है। जिसके लिए उन्होंने इंकार कर दिया था। घायल बंदी अशोक रैगर हत्या के मामले में तो गोपाल मेघवाल दुष्कर्म के मामले में चूरू जेल में विचाराधीन है।



Conclusion:बाइट: सुरेश कुमार, कॉस्टेबल डीबी अस्पताल पुलिस चौकी।
जेल में बंदियों में आपस में मारपीट हो गई। उनमें से दो बंदी अशोक रैगर और गोपाल के चोट आई है।जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है।
बाइट: अशोक रैगर, बंदी।
जेल में हमारे ऊपर गिलास, मग और थालियों से हमला कर दिया। इमरान जो कि भूख हड़ताल पर है वह भी मारपीट में शामिल था।
बाइट: गोपाल मेघवाल, बंदी।
बंदी अशोक के हमला करने वालों की रंजिश थी। इसी कारण बुलाकर जेल पर हमला कर हमला किया गया। जेल में भूख हड़ताल के लिए भी दबाव बनाया जा रहा था। जिसके लिए हमने मना भी किया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.