ETV Bharat / state

ननिहाल में खेलने के दौरान हुआ हादसा, दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत - करंट लगने से दो सगे भाइयों की हुई मौत

चूरू जिले के सुजानगढ़ में ननिहाल आए दो सगे भाइयों की करंट की चपेट में आने से मौत (Two brothers died due to electrocution) हो गई. दोनों बच्चे ट्यूबवैल के स्वीच रूम के पास खेल रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.

सुजानगढ़ सदर थाना
सुजानगढ़ सदर थाना
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 8:26 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). सदर थानांतर्गत गांव बाघसरा आथुणा में ननिहाल आए हुए दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत (Two brothers died due to electrocution) हो गई. दोनों बच्चों के शवों का गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया.

सीआई मनोज कुमार मूण्ड ने बताया कि लालाराम (7) और कानाराम (5) अपने नाना लिछमणराम जाट निवासी बाघसरा आथुणा के पास आए हुए थे. बच्चे खेत में बने टयूबवैल के स्वीच रूम के पास खेल रहे थे. इसी दौरान वहां जमीन पर पड़े तार पर भूलवश कानाराम का पैर पड़ गया. जिससे वह करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के प्रयास में लालाराम भी चपेट में आ गया. दोनो को निकटवर्ती गांव कानूता स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- बारां: पानी का मोटर चालू करते समय करंट लगने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

मृतक बच्चों के पिता सीताराम निवासी नोडिया ने पुलिस को लिखित में कोई कार्रवाई नहीं करने की रिपोर्ट दी. जिसके बाद दोनों बच्चों के शवों को परिजनों को सुर्पुद कर दिया गया. बच्चों का उनके गांव नोडिया में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. दोनो मृतक सगे भाई थे, इनकी एक छोटी बहन भी है.

दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत

यह भी पढ़ें- अलवर : करंट की चपेट में आने से आर्मी जवान और उसके दोस्त की मौत...सैनिक सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

वापल लौटते समय पलटी गाड़ी, 5 घायल : बाघसरा से कानूता आते समय टायर फटने गाड़ी पलट गई. उसमें सवार रामपाल, निरमा, लक्ष्मणराम, हनुमान पुत्र चूनाराम और हनुमान पुत्र सुगनाराम घायल हो गए. घायलों का कानूता अस्पताल में उपचार करवाया गया. प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने रामपाल, निरमा और लक्ष्मणराम को नागौर रैफर कर दिया.

सुजानगढ़ (चूरू). सदर थानांतर्गत गांव बाघसरा आथुणा में ननिहाल आए हुए दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत (Two brothers died due to electrocution) हो गई. दोनों बच्चों के शवों का गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया.

सीआई मनोज कुमार मूण्ड ने बताया कि लालाराम (7) और कानाराम (5) अपने नाना लिछमणराम जाट निवासी बाघसरा आथुणा के पास आए हुए थे. बच्चे खेत में बने टयूबवैल के स्वीच रूम के पास खेल रहे थे. इसी दौरान वहां जमीन पर पड़े तार पर भूलवश कानाराम का पैर पड़ गया. जिससे वह करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के प्रयास में लालाराम भी चपेट में आ गया. दोनो को निकटवर्ती गांव कानूता स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- बारां: पानी का मोटर चालू करते समय करंट लगने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

मृतक बच्चों के पिता सीताराम निवासी नोडिया ने पुलिस को लिखित में कोई कार्रवाई नहीं करने की रिपोर्ट दी. जिसके बाद दोनों बच्चों के शवों को परिजनों को सुर्पुद कर दिया गया. बच्चों का उनके गांव नोडिया में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. दोनो मृतक सगे भाई थे, इनकी एक छोटी बहन भी है.

दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत

यह भी पढ़ें- अलवर : करंट की चपेट में आने से आर्मी जवान और उसके दोस्त की मौत...सैनिक सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

वापल लौटते समय पलटी गाड़ी, 5 घायल : बाघसरा से कानूता आते समय टायर फटने गाड़ी पलट गई. उसमें सवार रामपाल, निरमा, लक्ष्मणराम, हनुमान पुत्र चूनाराम और हनुमान पुत्र सुगनाराम घायल हो गए. घायलों का कानूता अस्पताल में उपचार करवाया गया. प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने रामपाल, निरमा और लक्ष्मणराम को नागौर रैफर कर दिया.

Last Updated : Feb 19, 2022, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.