चूरू. दूधवाखारा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी तोड़कर भागी कार से अवैध शराब जब्त की है. चार लाख की अवैध शराब के साथ पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि जिले की दुधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी तोड़कर भागी कार से अवैध शराब जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह नशे की खेप हरियाणा से गुजरात तस्करी कर ले जायी जा रही थी. वहीं अवैध शराब की अनुमानित कीमत 4 लाख बतायी जा रही है. दुधवाखारा थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई ने बताया कि दुधवाखारा के पास एनएच 52 पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की गयी थी.
यह भी पढ़ें. चूरूः निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निकाय चुनाव करवाने की कवायद तेज, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने ली बैठक
तभी राजगढ़ की तरफ से आयी सफेद कार नाकाबंदी तोड़कर भागने लगी. जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया. उसे रोककर तलाशी ली तो उसमें 32 कार्टन अवैध हरियाणा निर्मित शराब भरी थी. पुलिस ने कार सहित अवैध शराब को जब्त कर उदयपुर के आरोपी नरेंद्र उर्फ सोनू और वसीम उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है.