रतनगढ़ (चूरू). पुलिस ने देर रात लाखों की ज्वैलरी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि गत रात मेघा हाइवे पर सुजानगढ़ की ओर से आ रही एक कार को गांव लोहा के पास रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो कार में पीछे की सीट पर दो बैग रखे हुए थे.
दोनों बैगों की तलाशी ली तो उसमें सोने चांदी के आभूषण थे. दोनों युवकों से जब आभूषणों के बारे में पूछताछ की तो वे संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाए. इस पर दोनों युवकों को पुलिस थाने लाया गया. जहां पर सोने चांदी का वजन किया गया. जिसमें 156 ग्राम सोना एवं 14 किलो 300 ग्राम चांदी के आभूषण थे.
पढ़ें- सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला: मुख्य सरगना शेखर अग्रवाल और उसका भांजा जतिन गिरफ्तार
पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषणों को जप्त कर चाड़वास निवासी अमित सोनी और नरेंद्र दोनों युवकों को सोने चांदी की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जब्त आभूषणों की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है. मामले में अनुसंधान जारी है दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.