चूरू. दूधवाखारा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर कार्रवाई की है. एनएच- 52 पर डोडा पोस्त छिलके के साथ पंजाब निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 160 किलो डोडा पोस्त का छिलका बरामद किया गया है.
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती दूधवाखारा थाना पुलिस ने अवैध तस्करों पर बड़ी कारवाई की है. एनएच 52 पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने इस कारवाई को अंजाम दिया है. दूधवाखारा थानाधिकारी तेजविन्दर सिंह ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान ट्रकों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान एक ट्रक चालक ने भगाने का प्रयास किया. जब शक के आधार पर पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे और तलाशी ली तो लहसुन के कट्टो के नीचे बोरे में अवैध डोडा पोस्त छिलका भरा हुआ मिला.
ट्रक से 160 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त का छिलका मिला है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने पंजाब निवासी ट्रक चालक और परिचालक के खिलाफ मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.