चूरू. जिले में दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान कारवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त के साथ ट्रक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
बता दें कि पूलिस ने उस वक्त यह कार्रवाई की जब नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने चूरू से राजगढ़ की ओर जा रहे एनएच 52 पर ट्रक को रोक कर जानकारी ली. जहां ट्रक के चालक और परिचालक ने ट्रक में दवाइयां होने की जानकारी दी.
वहीं, पुलिस ने शक के आधार पर जब ट्रक की केबिन की तलाशी ली. उसके बाद पुलिस को केबिन में छुपाए हुए 35 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुए. जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उत्तर प्रदेश निवासी बृजभान और अंबाला-हरियाणा निवासी आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, जब्त अवैध डोडा पोस्त का बाजार मूल्य करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.
पढ़ें: ग्राम विकास अधिकारियों का विरोध दूसरे दिन भी रहा जारी, प्रदेश स्तर पर आंदोलन की दी चेतावनी
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी दवाइयों की आड़ में चित्तौड़गढ़ से हरियाणा के लिए अवैध डोडा पोस्त ले जा रहे थे. दूधवाखारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच रतन नगर थाना अधिकारी लूणकरण सिंह को सौंपी है.
वहीं, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह नशे की खेप किसके इशारे पर चित्तौड़गढ़ से लाए थे और हरियाणा में किसे सप्लाई करने जा रहे थे.