चूरू. वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन माफिया पर कार्रवाई की है. जिसमें राज्य वृक्ष खेजड़ी का अवैध रूप से परिवहन करते ट्रक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी गांव बुचावास का दौलत राम जाट है. जो गांव खंडवा और रिबिया से खेजड़ी वृक्षों की कटाई कर इन्हें हरियाणा ले जाने की फिराक में था. इसी बीच भालेरी रोड़ पर वन विभाग की टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया.
क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने बताया कि आरोपी दौलतराम उक्त खेजड़ी की लकड़ियों को तोशाम हरियाणा ले जा रहा था. वन विभाग की स्पेशल टीम ने ट्रक से लगभग 18 टन खेजड़ी की लकड़ियां जब्त की हैं. जांच में सामने आया है कि आरोपी द्वारा पिछले एक माह से नियमित रूप से गांव खंडवा, रिबिया, आसलखेड़ी और सोमासी क्षेत्र से खेजड़ी की लकड़िया भरकर हरियाणा में बेची जाती रही हैं.
पढ़ें: शादी का झांसा दे चार साल तक करता रहा देहशोषण, विवाहिता ने करवाया मुकदमा दर्ज
टीम पर हमला करने का प्रयास
आरोपी लकड़ी माफिया की ओर से वन विभाग की टीम पर हमले का प्रयास किया गया. जब्ती की कार्रवाई के बाद आरोपी ने ट्रक को सड़क से नीचे कच्चे में उतार ट्रक को पलटाने का भी प्रयास किया. लेकिन, टीम ने आरोपी के साथ सख्ती दिखाते हुए विभागीय कार्रवाई की.