ETV Bharat / state

चूरू: वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन माफिया पर की कार्रवाई, 18 टन खेजड़ी की लकड़ियां जब्त - लकड़ी परिवहन माफिया

चूरू में पिछले एक महीने से नियमित रूप से लकड़िया काटकर हरियाणा में बेची जा रही थीं. लेकिन किसी को इसकी खबर नहीं लग पाई थी. मंगलवार को वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन माफिया पर कारवाई की. जिसमें राज्य वृक्ष खेजड़ी का अवैध रूप से परिवहन करते ट्रक को जब्त किया.

चूरू की खबर, illegally transporting tree
खेजड़ी की लकड़ियों के साथ जब्त की गई ट्रक
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 11:21 PM IST

चूरू. वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन माफिया पर कार्रवाई की है. जिसमें राज्य वृक्ष खेजड़ी का अवैध रूप से परिवहन करते ट्रक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी गांव बुचावास का दौलत राम जाट है. जो गांव खंडवा और रिबिया से खेजड़ी वृक्षों की कटाई कर इन्हें हरियाणा ले जाने की फिराक में था. इसी बीच भालेरी रोड़ पर वन विभाग की टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया.

वन विभाग की टीम ने की अवैध लकड़ी परिवहन माफिया पर कार्रवाई

क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने बताया कि आरोपी दौलतराम उक्त खेजड़ी की लकड़ियों को तोशाम हरियाणा ले जा रहा था. वन विभाग की स्पेशल टीम ने ट्रक से लगभग 18 टन खेजड़ी की लकड़ियां जब्त की हैं. जांच में सामने आया है कि आरोपी द्वारा पिछले एक माह से नियमित रूप से गांव खंडवा, रिबिया, आसलखेड़ी और सोमासी क्षेत्र से खेजड़ी की लकड़िया भरकर हरियाणा में बेची जाती रही हैं.

पढ़ें: शादी का झांसा दे चार साल तक करता रहा देहशोषण, विवाहिता ने करवाया मुकदमा दर्ज

टीम पर हमला करने का प्रयास

आरोपी लकड़ी माफिया की ओर से वन विभाग की टीम पर हमले का प्रयास किया गया. जब्ती की कार्रवाई के बाद आरोपी ने ट्रक को सड़क से नीचे कच्चे में उतार ट्रक को पलटाने का भी प्रयास किया. लेकिन, टीम ने आरोपी के साथ सख्ती दिखाते हुए विभागीय कार्रवाई की.

चूरू. वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन माफिया पर कार्रवाई की है. जिसमें राज्य वृक्ष खेजड़ी का अवैध रूप से परिवहन करते ट्रक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी गांव बुचावास का दौलत राम जाट है. जो गांव खंडवा और रिबिया से खेजड़ी वृक्षों की कटाई कर इन्हें हरियाणा ले जाने की फिराक में था. इसी बीच भालेरी रोड़ पर वन विभाग की टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया.

वन विभाग की टीम ने की अवैध लकड़ी परिवहन माफिया पर कार्रवाई

क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने बताया कि आरोपी दौलतराम उक्त खेजड़ी की लकड़ियों को तोशाम हरियाणा ले जा रहा था. वन विभाग की स्पेशल टीम ने ट्रक से लगभग 18 टन खेजड़ी की लकड़ियां जब्त की हैं. जांच में सामने आया है कि आरोपी द्वारा पिछले एक माह से नियमित रूप से गांव खंडवा, रिबिया, आसलखेड़ी और सोमासी क्षेत्र से खेजड़ी की लकड़िया भरकर हरियाणा में बेची जाती रही हैं.

पढ़ें: शादी का झांसा दे चार साल तक करता रहा देहशोषण, विवाहिता ने करवाया मुकदमा दर्ज

टीम पर हमला करने का प्रयास

आरोपी लकड़ी माफिया की ओर से वन विभाग की टीम पर हमले का प्रयास किया गया. जब्ती की कार्रवाई के बाद आरोपी ने ट्रक को सड़क से नीचे कच्चे में उतार ट्रक को पलटाने का भी प्रयास किया. लेकिन, टीम ने आरोपी के साथ सख्ती दिखाते हुए विभागीय कार्रवाई की.

Intro:चूरू_ वन विभाग की अवैध लकड़ी परिवहन माफिया के खिलाफ कारवाई. राज्य वृक्ष खेजड़ी का अवैध परिवहन करते ट्रक को किया जब्त.तस्करी कर हरियाणा ले जा रहा था आरोपी लकड़ियों से भरा ट्रक. गांव खंडवा और रिबिया से काटी गई है राज्य वृक्ष की लकड़ियां.भालेरी रोड पर चूरू वन विभाग की टीम ने की है कारवाई।


Body:चूरू वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन माफिया पर कारवाई करते हुए राज्य वृक्ष खेजड़ी का अवैध रूप से परिवहन करते ट्रक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गांव बुचावास का दौलत राम जाट है जो गांव खंडवा और रिबिया से खेजड़ी वृक्षों की कटाई कर इन्हें हरियाणा ले जाने की फिराक में था लेकिन भालेरी रोड पर वन विभाग की टीम के आरोपी लकड़ी माफिया हत्थे चढ गया. क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने बताया कि आरोपी दौलतराम उक्त खेजड़ी की लकड़ियों को तोशाम हरियाणा ले जा रहा था।




Conclusion:चूरू वन विभाग की स्पेशल टीम ने ट्रक से लगभग 18 टन खेजड़ी की लकड़ियां जब्त की है जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा पिछले एक माह से नियमित रूप से गांव खंडवा और रिबिया,आसलखेड़ी,सोमासी क्षेत्र से खेजड़ी की लकड़िया भरकर हरियाणा में बेची जाती थी

: टीम पर हमला करने का प्रयास

आरोपी लकड़ी माफिया द्वारा वन विभाग की टीम पर हमले का प्रयास भी किया गया जब्ती की कार्यवाही के बाद आरोपी ने ट्रक को सड़क से नीचे कच्चे में उतार ट्रक को पलटाने का भी प्रयास किया लेकिन वन विभाग की टीम ने आरोपी के साथ सख्ती दिखाते हुए विभागीय कार्यवाही की

बाईट_शंकरलाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.