चूरू. एक महिला 50 साल की उम्र में तीन बार ट्रिपल तलाक का दंश झेल रही है. यह महिला अब इंसाफ के लिए चूरू पुलिस के उच्च अधिकारियों से गुहार लगा रही है. महिला की कम उम्र में ही शेख मकबूल से शादी हुई थी. शादी के बाद 3 बच्चे हुए तो शेख मकबूल ने तीन तलाक देकर इससे किनारा कस लिया. बच्चों की परवरिश के लिए यह महिला रोजगार के लिए बहरीन चली गई. जहां इसकी मुलाकात चूरू के सुजानगढ़ तहसील निवासी मोहम्मद आयूब गोरी से हुई.
मोहम्मद आयूब गोरी से दोस्ती हुई और फिर दोनों सुजानगढ़ आए. जहां मोहम्मद आयूब गोरी ने अपनी पहली पत्नी रजिया और परिवार वालों की सहमति से साल 2006 में महिला से शादी कर ली. महिला का आरोप है कि निकाह के करीब 3 माह तक अयूब गोरी ने महिला को अपने पास रखा.
पढ़ें- बहुत कम लोग जानते हैं कहां है दूसरा 'राजघाट'
3 महीने के बाद उसने महिला को हैदराबाद छोड़ने आया. जहां से मोहम्मद आयूब बिना बताए बहरीन चला गया और 5 साल तक उसकी कोई सुध नहीं ली. जिसके बाद यह महिला अपने पति की तलाश में बहरीन चली गई और वहां उसने पति के साथ रहते हुए ब्यूटी पार्लर का काम किया. इस दौरान उसने जो भी कमाया वह अपने पति को दे दिया. बहरीन में 5 साल रहने के दौरान पति ने उसे भारत भेजना चाहा. जब वह नहीं गई तो उसे 31 जुलाई 2018 को तलाक दे दिया. जब महिला ने अपनी जमा पूंजी मांगी, तो मोहम्मद आयूब गोरी ने पैसों का सेटलमेंट सुजानगढ़ में करने की बात कही.
दूसरे पति ने तलाक देकर फिर अपने भाई के साथ करवा दी शादी
महिला का कहना है कि जब वह सुजानगढ़ आई तो मोहम्मद आयूब ने षड्यंत्र रचकर उसे अपने ही देवर इमरान के साथ हलाला करने के लिए मजबूर किया. देवर इमरान ने हलाला के नाम पर उसका देह शोषण किया. जिसके बाद फिर से आयूब गोरी से निकाह करवा दिया गया. ताकि उन्हें महिला के रुपए वापस न करने पड़े. 9 जुलाई 2019 को आयूब का भाई भी बहरीन चला गया. 5 दिन बाद फोन करके उसने महिला को तीन तलाक दे दिया.
पढ़ें- ऑटो सेक्टर की मदद को आगे आई सरकार, मांग बढ़ाने के लिए कई उपायों की घोषणा
तीसरे पति ने भी प्रताड़ित कर दिया तलाक
तीन तलाक देने के बाद मोहम्मद आयूब गोरी की पहली पत्नी और परिवार के अन्य लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. 22 अगस्त को महिला सुजानगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाने गई. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब यह महिला चूरु एसपी से मिल न्याय की गुहार लगा रही है.