ETV Bharat / state

चूरू में संक्रमितों का आंकड़ा 599 पर पहुंचा, अब तक 19,419 लोगों के लिए गए सैंपल

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 1:06 PM IST

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 599 पर पहुंच गई है. वहीं अब तक 457 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं. कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए 19,419 लोगों के सैम्पल जांच के लिए जा चुके हैं. जिनमें से 17,443 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी है.

churu corona update,  599 positive in churu,  चूरू में 599 संक्रमित , churu news  चूरू न्यूज
चूरू में 599 संक्रमित

चूरू. चूरू में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिसके चलते जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 600 के करीब जा पहुंची है. वहीं रिकवर होने वालों की संख्या 457 हो गई है. जिले में अब तक कुल 19419 लोगों के कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पल लिए जा चुके हैं. जिनमें 17443 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी है.

बता दें कि वर्तमान में जिले की सुजानगढ़ तहसील में सबसे ज्यादा एक्टिव केस पाए गए हैं, जिसके चलते क्षेत्र में सैम्पलिंग की गति को बढ़ा दिया गया है. वहीं, जिला कलेक्टर प्रदीप के गावंडे ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जिले में सैम्पलिंग के कार्य को बढ़ाए जाने को लेकर निर्देशित किया है. जिसके बाद कम्युनिटी स्प्रेडिंग जांचने के लिए यहां उन सरकारी दफ्तरों को चिन्हित कर सैम्पल लिए जा रहे हैं जहां लोगों का आना जाना अधिक नहीं है.

वहीं, चूरू सीएमएचओ ने जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना के लिए जिले के सभी बीसीएमओ को सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद सरकारी दफ्तरों में कामकाज करने वाले कर्मचारियों के भी कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं.

ये पढ़ें- चूरू: कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा ने थाने में दिया परिवाद

जिले में कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ जब लॉकडाउन में प्रवासियों की घर वापसी हुई है. जिसके बाद लॉकडाउन हटते हटते जिले की स्थिति नियंत्रण में आ गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से जिले में पॉजिटिव मरीजों के पाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले की सुजानगढ़ तहसील में बीते 48 घंटों में 28 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 25 मामले एक परिवार से जुड़े लोग हैं. जिले में एक साथ बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीमों ने क्षेत्र में सर्वे का काम शुरू कर जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है.

चूरू. चूरू में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिसके चलते जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 600 के करीब जा पहुंची है. वहीं रिकवर होने वालों की संख्या 457 हो गई है. जिले में अब तक कुल 19419 लोगों के कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पल लिए जा चुके हैं. जिनमें 17443 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी है.

बता दें कि वर्तमान में जिले की सुजानगढ़ तहसील में सबसे ज्यादा एक्टिव केस पाए गए हैं, जिसके चलते क्षेत्र में सैम्पलिंग की गति को बढ़ा दिया गया है. वहीं, जिला कलेक्टर प्रदीप के गावंडे ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जिले में सैम्पलिंग के कार्य को बढ़ाए जाने को लेकर निर्देशित किया है. जिसके बाद कम्युनिटी स्प्रेडिंग जांचने के लिए यहां उन सरकारी दफ्तरों को चिन्हित कर सैम्पल लिए जा रहे हैं जहां लोगों का आना जाना अधिक नहीं है.

वहीं, चूरू सीएमएचओ ने जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना के लिए जिले के सभी बीसीएमओ को सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद सरकारी दफ्तरों में कामकाज करने वाले कर्मचारियों के भी कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं.

ये पढ़ें- चूरू: कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा ने थाने में दिया परिवाद

जिले में कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ जब लॉकडाउन में प्रवासियों की घर वापसी हुई है. जिसके बाद लॉकडाउन हटते हटते जिले की स्थिति नियंत्रण में आ गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से जिले में पॉजिटिव मरीजों के पाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले की सुजानगढ़ तहसील में बीते 48 घंटों में 28 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 25 मामले एक परिवार से जुड़े लोग हैं. जिले में एक साथ बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीमों ने क्षेत्र में सर्वे का काम शुरू कर जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.