चूरू. चूरू जिले में कोरोना को रोकने और संदिग्ध लोगों की मॉनिटरिंग के लिए जिला प्रशासन ने शहर के अलग अलग इलाकों में 55 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए हैं. जिनमे से मौजूदा समय में केवल 11 क्वॉरेंटाइन सेंटर का ही प्रयोग किया जा रहा है. जिनमे फिलहाल 140 कोरोना संदिग्ध रह रहे हैं. हालांकि इन 11 क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर 500 से अधिक लोगों को एक साथ रखा जा सकता है. लेकिन अच्छी व्यवस्था मुहैया करने के चलते संदिग्धों को अलग अलग रखा गया है.
11 केंद्रों में 140 लोग क्वॉरेंटाइन
बता दें की चूरू जिले के 6 तहसीलों में बने 11 क्वॉरेंटाइन सेंटरों में 140 लोग रह रहे हैं. जिनमें कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोग कम हैं. और वहीं उन लोगों की संख्या ज्यादा है जो जिले में बाहर से आए हैं. जिसमें से सरदारशहर के दूगड़ आयुर्वेद कॉलेज में 40, जिला मुख्यालय के राजकीय बालिका कॉलेज में 36, चूरू एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 11, अंबेडकर भवन रतन नगर में 7 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं तारानगर के टैगोर हॉस्टल में 10 लोग, राजगढ़ समाज कल्याण छात्रावास में 8, माहेश्वरी भवन में 2, कंदोई भवन में 7 लोग रह रहे हैं. इसी तरह बीदासर मैढ़ स्वर्णकार माताजी मंदिर में 7, पंचायत समिति में 3 लोग तो वहीं सुजानगढ़ के आर के गार्डन के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 9 लोगों को रखा गया है.
ये पढ़ें- राज्य सरकार प्रवासियों को हवाई जहाज से लाने की डिमांड भी कर सकती है: सांसद राहुल कस्वां
मॉनिटरिंग की जा रही
वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की मॉनिटरिंग के लिए पुलिस के साथ ही शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई हैं. और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी लगातार किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी संदिग्धों के भोजन और नाश्ते की व्यवस्था भी की जा रही है.