चूरू. जिला मुख्यालय के वार्ड 15 में बस स्टैंड के पास बने सुलभ शौचालय में करीब एक साल से एक परिवार रह रहा है. 2 साल पहले नगर परिषद की ओर से बनाए गए इस शौचालय को अबतक आम लोगों के लिए खोला भी नहीं गया है और शौचालय में रह रहे परिवार को देखरेख के लिए नगर परिषद की ओर से पेमेंट भी किया जा रहा है.
नगर परिषद की सभापति पायल सैनी ने इस शौचालय का औचक निरीक्षण किया तो हकीकत सामने आई. यहां पर रह रहे परिवार का कहना है, कि उसे नगर परिषद ने इस शौचालय की देखरेख के लिए रखा है. वहीं सभापति पायल सैनी ने कहा है, कि अभी शौचालय को खाली करवाया जाएगा. संबंधित ठेकेदार को भी बुलाया है और इसको लेकर हुए भुगतान की भी जांच की जाएगी.
मकान जैसा ही दिखता है यह शौचालय
करीब 2 साल पहले नगर परिषद भाजपा के बोर्ड के कार्यकाल के दौरान बनाया गया यह शौचालय अभी मकान जैसा ही दिखता है. इस शौचालय के भवन पर कहीं भी शौचालय की नाम पट्टिका भी नहीं लगी हुई है. यानि बाहर से देखने पर यह कहीं से भी शौचालय जैसा नहीं दिखता है.
यह भी पढ़ें- चूरू : आग के गोले में तब्दील हो गई चलती हुई बाइक, CCTV में कैद हुई घटना
उन्होंने कहा, कि शौचालय का विधिवत उद्घाटन होगा और बाकायदा नाम पट्टिका भी लगाई जाएगी. जल्द ही आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा.