ETV Bharat / state

खबर का असरः रोमानिया में फंसे सुजानगढ़ के तीन युवक आज लौटेंगे भारत, परिजनों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद - Sujangarh News

रोमानिया में फंसे चूरू जिले के सुजानगढ़ के 3 युवक शुक्रवार को भारत लौटेंगे. बता दें कि सुजानगढ़ के युवक रामेंद्र गहलोत, विकास सैनी और पंकज जांगिड़ को एजेंट विनोद गहलोत और प्रहलाद गहलोत ने जर्मनी में वर्क परमिट के साथ ही 1.50 लाख रुपए वेतन दिलवाने को कह कर विदेश भेजा था. वहीं, शुक्रवार को तीनों युवकों के परिजनों ने ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया है.

रोमानिया में फंसे युवक लौटेंगे भारत,  Youth trapped in Romania will return to India
रोमानिया में फंसे युवक लौटेंगे भारत
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 7:07 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). रोमानिया में फंसे चूरू जिले के सुजानगढ़ के 3 युवक शुक्रवार को भारत लौटेंगे. बता दें कि रोमानिया में फंसे युवकों के परिजनों ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर,चूरू सांसद राहुल कस्वां, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को पत्र भेजकर युवकों को सकुशल स्वदेश लाने की मांग की थी.

रोमानिया में फंसे युवक लौटेंगे भारत

जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ के युवक रामेंद्र गहलोत, विकास सैनी और पंकज जांगिड़ को एजेंट विनोद गहलोत और प्रहलाद गहलोत ने जर्मनी में वर्क परमिट के साथ ही 1.50 लाख रुपए वेतन दिलवाने को कह कर विदेश भेजा था. इसको लेकर इंद्रजीत गहलोत ने सुजानगढ़ पुलिस थाने में विनोद और प्रह्लाद गहलोत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. तीनों युवकों के परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया है.

पढ़ें- खबर का असर: रोमानिया में फंसे युवकों को घर बुलाने के लिए कलेक्टर ने लिखी चिट्ठी

तीनों युवकों को एजेंट विनोद और प्रह्लाद गहलोत ने जर्मनी में वर्क परमिट और 1.50 लाख रुपए वेतन दिलाने का भरोसा दिलाते हुए उनसे 11.50 लाख रुपए प्रत्येक व्यक्ति से लेकर उन्हें दिल्ली से फ्लाईट के जरिए पहले अजर बेजान भेजा था. अजर बेजान में एक महीने तक रखने के बाद सर्बिया भेजा, जहां 5 महीने रखा. उसके बाद तीनों के पासपोर्ट और मोबाइल छीन कर अपने पास रखते हुए तीनों को जबरन रोमानिया भेजा गया.

पढ़ें- रोमानिया में फंसे राजस्थान के तीन युवकों की वतन वापसी के प्रयास शुरू, कलेक्टर ने लिखा पत्र

वहीं, रोहानिया से तीनों को हंगरी के बॉर्डर पर छोड़ दिया, जहां पर कुछ दिन जंगल में भटकने के बाद तीनों युवकों को हंगरी पुलिस ने गिरफ्तार कर रोमानिया पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद से ही तीनों युवक रोमानिया के शरणार्थी शिविर में थे, जिसे लेकर ईटीवी भारत ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था. जिसके परिणामस्वरूप सरकार ने इस पर ध्यान देते हुए तीनों युवकों को स्वदेश वापसी के प्रयास शुरू किए.

Intro:सुजानगढ़। रोमानिया में फंसे सुजानगढ़ के तीन युवक आज भारत लौटेंगे। Body:परिजनों ने ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया।Conclusion:सुजानगढ़। रोमानिया में फंसे सुजानगढ़ के तीन युवक आज शुक्रवार शाम तक भारत पंहुच जायेंगे। सुजानगढ़ के युवक रामेन्द्र गहलोत, विकास सैनी, पंकज जांगिड़ को एजेंट विनोद गहलोत व प्रह्लाद गहलोत ने जर्मनी में वर्क परमिट व डेढ़ लाख रुपये वेतन दिलवाने को कह कर विदेश भेजा था। रोमानिया में फंसे युवकों के परिजनों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, चूरू सांसद राहुल कस्वां, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा भंवरलाल मेघवाल को पत्र भेजकर व ज्ञापन सौंप कर युवकों को सकुशल स्वदेश लाने की मांग की थी। इन्द्र चंद गहलोत ने सुजानगढ़ पुलिस थाने में विनोद व प्रह्लाद गहलोत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। तीनों युवकों के परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया है। तीनो युवकों को एजेंट विनोद व प्रह्लाद गहलोत ने जर्मनी में वर्क परमिट व डेढ़ लाख रुपये दिलाने का भरोसा दिलाते हुए उनसे साढ़े11 लाख रुपये प्रत्येक व्यक्ति से लेकर उन्हें दिल्ली से फलाइट के जरिए पहले अजर बेजान भेजा था। वहां एक माह तक रखने के बाद सर्बिया भेजा, जहां पर पांच माह तक रखा गया। उसके बाद तीनों के पासपोर्ट व मोबाइल छीन कर अपने पास रखते हुए तीनों को जबरन रोमानिया भेजा गया। वहां से तीनों को हंगरी के बॉर्डर पर छोड़ दिया था। जहां पर कुछ दिन जंगलों में भटकने के बाद तीनों युवकों को हंगरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और रोमानिया पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद से ही तीनों युवक रोमानिया के शरणार्थी शिविर में थे। जिसे लेकर ईटीवी भारत ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था, जिसके परिणाम स्वरूप सरकार ने इस पर ध्यान देते हुए तीनों युवकों की स्वदेश वापसी के प्रयास शुरू किए। जिसके परिणाम स्वरूप तीनों युवक आज भारत लौट रहे हैं।

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.