खबर का असरः रोमानिया में फंसे सुजानगढ़ के तीन युवक आज लौटेंगे भारत, परिजनों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद - Sujangarh News
रोमानिया में फंसे चूरू जिले के सुजानगढ़ के 3 युवक शुक्रवार को भारत लौटेंगे. बता दें कि सुजानगढ़ के युवक रामेंद्र गहलोत, विकास सैनी और पंकज जांगिड़ को एजेंट विनोद गहलोत और प्रहलाद गहलोत ने जर्मनी में वर्क परमिट के साथ ही 1.50 लाख रुपए वेतन दिलवाने को कह कर विदेश भेजा था. वहीं, शुक्रवार को तीनों युवकों के परिजनों ने ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया है.
सुजानगढ़ (चूरू). रोमानिया में फंसे चूरू जिले के सुजानगढ़ के 3 युवक शुक्रवार को भारत लौटेंगे. बता दें कि रोमानिया में फंसे युवकों के परिजनों ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर,चूरू सांसद राहुल कस्वां, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को पत्र भेजकर युवकों को सकुशल स्वदेश लाने की मांग की थी.
जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ के युवक रामेंद्र गहलोत, विकास सैनी और पंकज जांगिड़ को एजेंट विनोद गहलोत और प्रहलाद गहलोत ने जर्मनी में वर्क परमिट के साथ ही 1.50 लाख रुपए वेतन दिलवाने को कह कर विदेश भेजा था. इसको लेकर इंद्रजीत गहलोत ने सुजानगढ़ पुलिस थाने में विनोद और प्रह्लाद गहलोत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. तीनों युवकों के परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया है.
पढ़ें- खबर का असर: रोमानिया में फंसे युवकों को घर बुलाने के लिए कलेक्टर ने लिखी चिट्ठी
तीनों युवकों को एजेंट विनोद और प्रह्लाद गहलोत ने जर्मनी में वर्क परमिट और 1.50 लाख रुपए वेतन दिलाने का भरोसा दिलाते हुए उनसे 11.50 लाख रुपए प्रत्येक व्यक्ति से लेकर उन्हें दिल्ली से फ्लाईट के जरिए पहले अजर बेजान भेजा था. अजर बेजान में एक महीने तक रखने के बाद सर्बिया भेजा, जहां 5 महीने रखा. उसके बाद तीनों के पासपोर्ट और मोबाइल छीन कर अपने पास रखते हुए तीनों को जबरन रोमानिया भेजा गया.
पढ़ें- रोमानिया में फंसे राजस्थान के तीन युवकों की वतन वापसी के प्रयास शुरू, कलेक्टर ने लिखा पत्र
वहीं, रोहानिया से तीनों को हंगरी के बॉर्डर पर छोड़ दिया, जहां पर कुछ दिन जंगल में भटकने के बाद तीनों युवकों को हंगरी पुलिस ने गिरफ्तार कर रोमानिया पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद से ही तीनों युवक रोमानिया के शरणार्थी शिविर में थे, जिसे लेकर ईटीवी भारत ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था. जिसके परिणामस्वरूप सरकार ने इस पर ध्यान देते हुए तीनों युवकों को स्वदेश वापसी के प्रयास शुरू किए.