चूरू. बीकानेर रेंज आईजी और चूरू एसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत चूरू की सदर थाना पुलिस ने रामसरा बाईपास पर कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त और अफीम के साथ पंजाब निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी पपीतों की आड़ में नशे की खेप की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त और अफीम के साथ पपीतों से भरे ट्रक को जब्त कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
सदर थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी ये नशे की खेप मध्यप्रदेश से पंजाब ले जा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच रतननगर थाना पुलिस को सौंप दी गई है. बता दें कि सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 किलो डोडा पोस्त चूरा और 480 ग्राम अफीम जब्त की है.
रतननगर थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने भी ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए एनएच 52 रतननगर तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान हिमाचल प्रदेश निवासी तस्कर सज्जन सिंह को 46 किलो डोडा पोस्त चूरा और 250 ग्राम अफीम की तस्करी करते हुए ट्रक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- चूरू में अलग-अलग जगह 2 सड़क हादसे, 2 की मौत, 18 घायल
रतननगर थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है और ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी ये नशे की खेप कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था.