चूरू. जिले में बीते 24 घंटे में तीन सुसाइड के मामले सामने आए हैं. जहां घांघू गांव की रोही में ससुराल से लौटे 36 वर्षीय युवक ने कीटनाशक का सेवन कर मौत को गले लगा लिया तो आसलू रेलवे ट्रैक पर एक वृद्ध ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. वहीं गांव खंडवा में 18 वर्षीय बालिका ने फंदे से झूल आत्महत्या कर ली. पुलिस ने तीनों ही मामलो में कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल के शव गृह में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
सदर थाने के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने बताया की गांव जैसे का बॉस के 36 वर्षीय राकेश का शव घांघू गांव की रोही में खेत में मिला. सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और शव गृह में रखवाया. बताया कि युवक मंगलवार रात को अपने ससुराल जयपुर से लौटा था और बुधवार को उसका शव खेत में मिला. मृतक युवक के पास से कीटनाशक की एक खाली बोतल भी मिली, जिस पर प्रथम दृष्टया पुलिस पूरे मामले को आत्महत्या का मान रही है.
यह भी पढ़ें: चूरू: लावारिस हालत में मिली असम की बालिका, सरपंच की सूचना पर पुलिस ने किया दस्तयाब
वहीं चूरू आसलू रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से हटवाकर ट्रैक को क्लियर करवाया और शव की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किए. ऐसे में पता लगा कि मृतक 50 वर्षीय शोलूराम है, जो शहर की पूनिया कॉलोनी के वार्ड संख्या 32 का निवासी है. पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं.