ETV Bharat / state

चूरू: Etv भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद चेती पुलिस, यूवक को पीटकर अधमरा करने के मामले में तीन गिरफ्तार - तीन आरोपी गिरफ्तार

चूरू में 20 वर्षीय युवक को पीटकर अधमरा करने की खबर Etv भारत पर प्रसारित होने के बाद चूरू पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी वारदात पास में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गयी थी.

Churu police caught three accused
चूरू पुलिस ने पकड़े तीन आरोपी
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:51 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर करीब दस दिनों पहले हुई एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की खबर ईटीवी भारत पर प्रसारित होने के बाद चूरू पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने खबर के प्रकाशित होने के कुछ ही घंटों बाद मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. खबर चलने के बाद जब मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो सहायक पुलिस अधीक्षक ने भी संबंधित थाना पुलिस को मामले में गम्भीरता बरतने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: जयपुर: दिनदहाड़े शातिर चोरों ने लाखों का माल किया पार, CCTV में कैद हुई वारदात

बता दें कि 22 नवंबर को शहर के राम मंदिर के पास घर से दवा लेने निकले 20 वर्षीय युवक को चार युवकों ने बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया था. पीड़ित युवक के परिजनों की रिपोर्ट पर 24 नवंबर को कोतवाली थाने में दो नामजद सहित तीन अन्य के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

चूरू पुलिस ने पकड़े तीन आरोपी

20 वर्षीय युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की यह पूरी वारदात पास ही में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जब ईटीवी भारत ने चूरू में बेलगाम अपराधियों की खबर चलाई तो पुलिस हरकत में आई. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के वार्ड संख्या 25 निवासी आरोपी उजिफा, वार्ड संख्या 37 निवासी अफजल खान और सोयल को गिरफ्तार कर कर लिया. आरोपियों की कोरोना जांच भी करवाई गई. पुलिस मामले में अन्य आरोपियो की भी अभी तलाश कर रही है.

चूरू. जिला मुख्यालय पर करीब दस दिनों पहले हुई एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की खबर ईटीवी भारत पर प्रसारित होने के बाद चूरू पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने खबर के प्रकाशित होने के कुछ ही घंटों बाद मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. खबर चलने के बाद जब मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो सहायक पुलिस अधीक्षक ने भी संबंधित थाना पुलिस को मामले में गम्भीरता बरतने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: जयपुर: दिनदहाड़े शातिर चोरों ने लाखों का माल किया पार, CCTV में कैद हुई वारदात

बता दें कि 22 नवंबर को शहर के राम मंदिर के पास घर से दवा लेने निकले 20 वर्षीय युवक को चार युवकों ने बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया था. पीड़ित युवक के परिजनों की रिपोर्ट पर 24 नवंबर को कोतवाली थाने में दो नामजद सहित तीन अन्य के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

चूरू पुलिस ने पकड़े तीन आरोपी

20 वर्षीय युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की यह पूरी वारदात पास ही में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जब ईटीवी भारत ने चूरू में बेलगाम अपराधियों की खबर चलाई तो पुलिस हरकत में आई. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के वार्ड संख्या 25 निवासी आरोपी उजिफा, वार्ड संख्या 37 निवासी अफजल खान और सोयल को गिरफ्तार कर कर लिया. आरोपियों की कोरोना जांच भी करवाई गई. पुलिस मामले में अन्य आरोपियो की भी अभी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.