चूरू. जिला मुख्यालय के धर्मस्तूप के पास बुधवार को भीड़ ने दो जेबकतरों (Thieves beaten up in Churu) को रंगे हाथों पकड़कर उनकी जोरदार धुनाई कर दी. बदमाशों ने पहले एक व्यक्ति की जेब से मोबाइल पार किया और फिर बस में चढ़ रहे बुजुर्ग की जेब से करीब साढे तीन हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया.
रुपये पार करते ही बुजुर्ग ने उनका पीछा कर शोर मचा दिया जिसपर लोगों की भीड़ ने दो बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया. भीड़ ने पकड़कर जेब कतरे से मोबाइल बरामद कर लिया, लेकिन जब चोरी किए गए रुपए नहीं मिले तो भीड़ ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद दोनों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ें.Crime in Mount Abu : नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष हमला मामला: मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार
गांव सिरसला के बुजुर्ग रामकिशन ने बताया कि वह अपनी बेटी को बस में चढ़ा रहा था. भीड़ ज्यादा थी जिसका फायदा उठाते हुए दोनों बदमाशों ने उसकी जेब से साढ़े तीन हजार रुपये निकाल लिए. उसने शोर मचाते हुए दोनों का पीछा किया और लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया, लेकिन इनका एक साथी फरार हो गया. बहरहाल कोतवाली पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है और चुराये हुए रुपयों की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है.