चूरू/सादुलपुर. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के सादुलपुर पहुंचने पर आज भव्य अभिनंदन किया गया. खाद्य पदार्थ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवा वाला के नेतृत्व में राजेंद्र राठौड़ का भव्य स्वागत किया गया. राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है. महिलाओं के प्रति अपराध में राजस्थान चौथे पायदान पर है. इस प्रकार के हालातों में जनता सकते में है तथा अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को पंगु बना दिया है. पूर्व में हुए कार्यों का भुगतान तक नहीं किया जा रहा है. राठौड़ ने कहा कि पूरे प्रदेश में आर्थिक आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है. मुख्यमंत्री गहलोत को असफल करार देते हुए उन्होंने कहा कि सप्ताह में 4 दिन वह दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते हैं, इस कारण पूरी सरकार अस्त व्यस्त नजर आ रही है तथा कोई काम नहीं हो रहे हैं. सरकार के पहले साल को आम जनता भी असफल मान रही है. राज्य सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है, चाहे कर्जा माफी का मामला हो या बेरोजगारी भत्ता का, सरकार किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी है.
ये भी पढ़ें: समाज नहीं अपनाएगा, यह सोचकर दोनों ने खा लिया जहर
वहीं हैदराबाद दुष्कर्मियों के एनकाउंटर प्रकरण को लेकर राठौड़ स्पष्ट रूप से कुछ कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि जो जैसा करता है,वैसा भरता है, मेरी जानकारी के अनुसार दुष्कर्मीयों ने पुलिस पर हमला कर भागने का प्रयास किया, जिसमें पुलिस वाले भी जख्मी हुए हैं. राठौड़ ने कहा कि ऐसे अपराधियों का यही परिणाम होना था. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी न्याय व्यवस्था में देरी से न्याय मिलता है मगर कुदरत ने पहले ही न्याय कर दिया है और पूरे देश के जनता इस एनकाउंटर से संतुष्ट नजर आ रही है.
कांग्रेस सरकार के एक साल का कार्यकाल निराशाजनक:
उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है. महिलाओं के प्रति अपराध में राजस्थान चौथे पायदान पर है. इस प्रकार के हालातों से जनता सकते में है तथा अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को पंगु बना दिया है. पूर्व में हुए कार्यों का भुगतान तक नहीं किया जा रहा है. राठौड़ ने कहा कि पूरे प्रदेश में आर्थिक आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है.