चूरू. चोरों ने शहर में एक हवेली में संचालित कॉमोडिटी और शेयर मार्केट के ऑफिस में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर सवा हवेली से सवा दो लाख नकद सहित चांदी सहित कंप्यूटर चुरा ले गए.
बता दें कि, वार्ड 28 की हवेली में संचालित ऑफिस में चोरों ने 6 कमरों के ताले तोड़कर चोरी की है. जहां से सवा दो लाख रूपये नकद, चांदी के सिक्के और ज्वैलरी सहित कम्प्युटर और लैपटॉप चुरा ले गए. चोरों ने शातिर तरीके से हवेली के ताले और कुंडे तोड़े और फिर ऑफिस में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं ऑफिस का ताला नहीं टूटने पर बदमाशों ने लोहे के पाइप के जरिए शातिर तरीके से गेट तोड़ दिया.
पढ़ें: अजमेर के किशनगढ़ में शराब की दुकान पर तोड़फोड़ और फायरिंग
वहीं जब ऑफिस के कर्मचारी वहां पहुंचे तो गेट का टूटा ताला देखकर उनके होश उड़ गये. जिसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. वहीं एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर सुराग जुटाए. मकान मालिक का कहना है कि 13 अक्टुबर को भी चोरी की वारदात हुई थी. लेकिन पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की.