ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन में हत्या का दोषी बाकी सजा सूरत जेल में काटेगा, समझौते के तहत भारत लाया गया - UK MURDER GUJRATI MAN

ब्रिटेन में हत्या के दोषी को बाकी सजा पूरी करने के लिए सूरत में लाया गया है. उसे 28 साल की सजा हुई है.

The murder convict in Britain will serve the rest of his sentence in Surat jail
ब्रिटेन में हत्या का दोषी बाकी सजा सूरत जेल में काटेगा (प्रतीकात्मक फोटो-IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

सूरत : ब्रिटेन में हत्या के दोषी व्यक्ति को बाकी की सजा पूरी करने के लिए गुजरात के सूरत जेल लाया गया है. ऐसा भारत और ब्रिटेन के बीच हुए समझौते के तहत किया गया है. 2020 में ब्रिटेन में हत्या के एक मामले में 28 साल की सजा पाए एक व्यक्ति को बाकी सजा पूरा करने के लिए सूरत जेल लाया गया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि दोषी के माता-पिता के द्वारा दायर की गई अपील के बाद ब्रिट्रेन की सरकार ने उसे भारत स्थानांतरित करने पर सहमति जताई. इस व्यक्ति के माता-पिता ने अपने बेटे को बाकी सजा गुजरात के राज्य में काटने की अनुमति दिए जाने की अपील की थी. सजा काटने वाला व्यक्ति वलसाड निवासी है.

बता दें कि सूरत पुलिस मंगलवार को जिगुकुमार सोरठी (27) को दिल्ली से यहां के लाजपोर केंद्रीय कारागार लेकर पहुंची.

वहीं सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने मीडिया से कहा कि आरोपी को अपनी पूर्व मंगेतर की हत्या के आरोप में ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर की एक कोर्ट ने 2020 में 28 साल कारावास की सजा सुनाई थी.

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में ब्रिटिश अधिकारी सोमवार को वलसाड के उमरगाम तालुका के अंतर्गत कलगाम गांव निवासी सोरथी को लेकर नई दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इसके बाद उसे यहां लाया गया और सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में सूरत पुलिस की एक टीम ने उसे जेल अफसरों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- कोयंबटूर सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड एसए बाशा की मौत

सूरत : ब्रिटेन में हत्या के दोषी व्यक्ति को बाकी की सजा पूरी करने के लिए गुजरात के सूरत जेल लाया गया है. ऐसा भारत और ब्रिटेन के बीच हुए समझौते के तहत किया गया है. 2020 में ब्रिटेन में हत्या के एक मामले में 28 साल की सजा पाए एक व्यक्ति को बाकी सजा पूरा करने के लिए सूरत जेल लाया गया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि दोषी के माता-पिता के द्वारा दायर की गई अपील के बाद ब्रिट्रेन की सरकार ने उसे भारत स्थानांतरित करने पर सहमति जताई. इस व्यक्ति के माता-पिता ने अपने बेटे को बाकी सजा गुजरात के राज्य में काटने की अनुमति दिए जाने की अपील की थी. सजा काटने वाला व्यक्ति वलसाड निवासी है.

बता दें कि सूरत पुलिस मंगलवार को जिगुकुमार सोरठी (27) को दिल्ली से यहां के लाजपोर केंद्रीय कारागार लेकर पहुंची.

वहीं सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने मीडिया से कहा कि आरोपी को अपनी पूर्व मंगेतर की हत्या के आरोप में ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर की एक कोर्ट ने 2020 में 28 साल कारावास की सजा सुनाई थी.

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में ब्रिटिश अधिकारी सोमवार को वलसाड के उमरगाम तालुका के अंतर्गत कलगाम गांव निवासी सोरथी को लेकर नई दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इसके बाद उसे यहां लाया गया और सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में सूरत पुलिस की एक टीम ने उसे जेल अफसरों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- कोयंबटूर सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड एसए बाशा की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.