चूरू. जिला मुख्यालय के अगुणा मोहल्ला निवासी एक दिव्यांग युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की. युवक ने नींद की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का खौफनाक कदम उठाया.
तबीयत बिगड़ने पर युवक को गंभीर अवस्था में परिजन राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे. जहां युवक का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं. युवक ने किन परिस्थितियों और कारणों से खुदकुशी का प्रयास किया अभी इन सब बातों का खुलासा नहीं हो पाया है.
पढ़ेंः सीकर में रिश्तों की हत्या, चाचा ने कुल्हाड़ी से वार कर भतीजे को उतारा मौत के घाट
गुरुवार को अचेत अवस्था में दिव्यांग घर पर मिला. जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली, लेकिन बयान देने की स्थिति में ना होने के चलते युवक की खुदकुशी करने की वजह का पता नहीं लग पाया. जानकारी अनुसार अस्पताल में भर्ती युवक पहले भी 2 बार खुदकुशी का प्रयास किया था. बहरहाल पुलिस भी युवक के स्वस्थ्य होने का इंतजार कर रही है.
युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत
वहीं अलवर में एक युवक की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है. युवक शराब के नशे का आदी था, जो रात को कमरे में गया और सुबह अचेत मिला. जिसको अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.