चूरू. जिला मुख्यालय पर तीन दिन पहले हुई बारिश से जहां उमस से राहत मिली है, वहीं रविवार को उमस ने फिर से सताया. आने वाले पांच दिनों में चूरू के मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक जिले में 27 जुलाई से एक अगस्त तक बादल छाए रह सकते है. वहीं जिले का मिनिमम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहेगा. रविवार को भी दिन का पारा 40 डिग्री के पास रहा और बीती रात को करीब 27 डिग्री रहा.
आने वाले दिनों में चूरू का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार 27 जुलाई को चूरू में न्यूनतम पारा 27 और अधिकतम 39, 28 जुलाई को रात का पारा 28 और दिन का तापमान 40 डिग्री रहेगा. इसी तरह 29 जुलाई को रात को 29 डिग्री और दिन को 39 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. 30 जुलाई को न्यूनतम 29 और अधिकतम तापमान 39 रहेगा. वहीं 31 जुलाई और एक अगस्त को भी रात का पारा 28 और दिन का तापमान 39 डिग्री रहेगा.
पढ़ेंः किसानों और प्रशासन के बीच वार्ता, मांगें नहीं मानने पर 28 जुलाई को फिर से आंदोलन की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक चूरू में 30 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रह सकते है. तो 31 जुलाई और एक अगस्त को बादल छाए रहने के साथ ही हवा भी चल सकती है. चूरू में दिन को उमस परेशानी बढ़ा रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बारिश का इंतजार है. जिले में ज्यादातर हिस्सों में छितराई बारिश हो रही है. जिला मुख्यालय पर भी लोगों को बारिश का इंतजार है.