चूरू. जिले में सोमवार को मौसम का अजीब मिजाज देखने को मिला. जहां दिन में तपन के बाद आंधी और फिर बरसात देखने को मिली. साथ ही दिनभर बादलो की आवाजाही का दौर जारी रहा. सोमवार को अंचल में दिन की शुरुवात तेज धूप के साथ हुई और दोपहर तक यही हालात रहे जिससे तपन का एहसास भी हुआ.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019ः जीसीए कॉलेज के चुनावी मुद्दे में छात्राओं की समस्या नदारद
वहीं दोपहर बाद कुछ देर चली रेतीली आंधी ने सड़को पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार थाम दी और कुछ ही देर में मेघ बरस गए. लेकिन यहां मेघ चंद ही मिनट बरसे और फिर से एक अच्छी बारिस का इंतजार इंताजार ही रह गया. मौसम जानकारों की माने तो इस बार मौसम अपने सीजन से एक महीने लेट चल रहा है जिसके चलते लोगो को सर्दी का इंताजार भी इस बार थोड़ा लम्बा करना पड़ सकता है.