ETV Bharat / state

लोगों से आंख मिचौली खेलता रहा मौसम...शेखावाटी अंचल में कुछ इस तरह से बदले रंग - churu weather news

चूरू में सोमवार को मौसम का अजीब मिजाज देखने को मिला. जहां दिन में तपन के बाद आंधी और फिर बरसात देखने को मिली.

churu weather news , चूरू मौसम की खबर
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 10:29 PM IST

चूरू. जिले में सोमवार को मौसम का अजीब मिजाज देखने को मिला. जहां दिन में तपन के बाद आंधी और फिर बरसात देखने को मिली. साथ ही दिनभर बादलो की आवाजाही का दौर जारी रहा. सोमवार को अंचल में दिन की शुरुवात तेज धूप के साथ हुई और दोपहर तक यही हालात रहे जिससे तपन का एहसास भी हुआ.

मौसम ने बदले कई रंग

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019ः जीसीए कॉलेज के चुनावी मुद्दे में छात्राओं की समस्या नदारद

वहीं दोपहर बाद कुछ देर चली रेतीली आंधी ने सड़को पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार थाम दी और कुछ ही देर में मेघ बरस गए. लेकिन यहां मेघ चंद ही मिनट बरसे और फिर से एक अच्छी बारिस का इंतजार इंताजार ही रह गया. मौसम जानकारों की माने तो इस बार मौसम अपने सीजन से एक महीने लेट चल रहा है जिसके चलते लोगो को सर्दी का इंताजार भी इस बार थोड़ा लम्बा करना पड़ सकता है.

चूरू. जिले में सोमवार को मौसम का अजीब मिजाज देखने को मिला. जहां दिन में तपन के बाद आंधी और फिर बरसात देखने को मिली. साथ ही दिनभर बादलो की आवाजाही का दौर जारी रहा. सोमवार को अंचल में दिन की शुरुवात तेज धूप के साथ हुई और दोपहर तक यही हालात रहे जिससे तपन का एहसास भी हुआ.

मौसम ने बदले कई रंग

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019ः जीसीए कॉलेज के चुनावी मुद्दे में छात्राओं की समस्या नदारद

वहीं दोपहर बाद कुछ देर चली रेतीली आंधी ने सड़को पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार थाम दी और कुछ ही देर में मेघ बरस गए. लेकिन यहां मेघ चंद ही मिनट बरसे और फिर से एक अच्छी बारिस का इंतजार इंताजार ही रह गया. मौसम जानकारों की माने तो इस बार मौसम अपने सीजन से एक महीने लेट चल रहा है जिसके चलते लोगो को सर्दी का इंताजार भी इस बार थोड़ा लम्बा करना पड़ सकता है.

Intro:चूरू_सोमवार को अंचल में मौसम का अजीबो गरीब मिजाज देखने को मिला जहा दिन में कभी तपन का एहसास हुआ तो दोपहर बाद चली धूल भरी आंधी और चंद मिनट बरसे मेघ.दीनभर यहां बादलो की आवाजाही का दौर जारी रहा।


Body:चूरू अंचल में पिछले एक सप्ताह से सुबह से शाम मौसम ना जाने अपने कितने रंग दिखा रहा है. अंचल में पिछले कई दिनों से आसमान में काली घटाए छाई रहती है जिससे दीनभर मेघो के मेहरबान होने की उम्मीद रहती है लेकिन आसमान में छाए काले बादल बिन बरसे ही लौट जाते हैं सोमवार को अंचल में दिन की शुरुवात तेज धूप के साथ हुई औऱ दोपहर तक यही हालात रहे जिससे तपन का एहसास भी हुआ तो दोपहर बाद कुछ देर चली रेतीली आंधी ने सड़को पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार थाम दी और कुछ ही देर में मेघ बरस गए लेकिन यहां मेघ चंद ही मिनट बरसे और फिर से एक अच्छी बारिस का इंतजार इंताजार ही रह गया।


Conclusion:मौसम जानकारों की माने तो इस बार मौसम अपनी सीजन से एक महीने लेट चल रहा है जिसके चलते लोगो को सर्दी का इंताजार भी इस बार थोड़ा लम्बा करना पड़ सकता है क्योंकि सावन में लगने वाली झड़ी इस बार भाद्रपद माह में देखी जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.