रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर स्टेट हाईवे निर्माण में मुआवजे की मांग को लेकर गांव सांगासर में 31वें दिन, भींचरी में 23वें दिन और लूंछ में 21वें दिन भी धरना जारी रहा. गांव सांगासर में जारी धरने पर शनिवार को ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर अर्द्धनग्न होकर प्रर्दशन कर सरकार को चेताने का प्रयास किया.
धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि एक महीने से किसान मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं और रतनगढ़ से सालासर तक गांव-गांव में किसान लामबंद हो रहे हैं. बिना गजट नोटिफिकेशन और भूमि अवाप्ति प्रक्रिया के स्टेट हाईवे का निर्माण कर किसानों के हितों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है.
आक्रोशित किसानों ने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक किसी भी सूरत में सड़क निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. सरपंच हरीप्रसाद दायमा ने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर किसान संघर्ष समिति स्टेट हाईवे 7 की ओर से प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र लिखने के साथ मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजेंगे.
पढ़ें- चूरूः कोरोना कॉल में ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन
इससे पूर्व ग्रामीण जिला कलेक्टर के पास भी गुहार लगा चुके हैं. इससे पूर्व ग्रामीणों ने परियोजना निदेशक (पीपीपी) संगीता शर्मा का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की.