चूरू. जिले में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्री डीएलएड के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 16 अप्रैल कर दी है.अब अभ्यर्थी 16 अप्रैल तक शुल्क जमा करवा सकते हैं और 18 अप्रैल तक आवेदन ऑनलाइन भर सकते है. इससे पहले शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल थी.
वहीं आवेदन ऑनलाइन जमा कराने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल थी. इस परीक्षा के लिए अब तक 7 लाख 6 हजार अभ्यर्थी आवेदन कर चुके है. खास बात यह है कि इस परीक्षा की जिम्मेदारी पहली बार शिक्षा विभाग को दी गई है.
शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर की ओर से इस बार प्री डीएलएड का आयोजन किया जा रहा है. प्री डीएलएड के समन्वयक लक्ष्मण के. मालावत ने बताया कि पिछले साल इस परीक्षा में 6 लाख 51 हजार 973 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. अब तक पिछले साल के मुकाबले करीब 55000 अधिक आवेदन आ चुके है.आवेदन में कोई कमी रहने पर परीक्षार्थियों को इसमें गलती सुधारने का मौका भी दिया जाएगा.