चूरू. भीषण गर्मी से दहके चूरू के रेतीले धोरे. अंचल में मंगलवार सुबह से ही प्रचंड गर्मी का दौर जारी रहा. जो बढ़ते दिन के साथ और भी रौद्र रूप लेती रही. गर्मी का असर शहर की सड़कों पर भी दिखा. जहां इक्के-दुक्के वाहन चालक और राहगीर दिखे.
मंगलवार को प्रचंड गर्मी का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है. जहां सुबह 8:30 का तापमान 33.04 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं 11:30 बजे ही तापमान 40 पार पहुंच गया. दोपहर के 2:30 बजे के तापमान की अगर बात करे तो तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया. यानि शहर तीन बजे से पहले ही 45 डिग्री गर्मी का टार्चर झेल रहा था, जिसके बाद 4:30 बजे का तापमान 45.3 दर्ज किया गया.
मौसम जानकारों की माने तो मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. वहीं भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से आमजन गर्मी के आगे बेबस नजर आया. 46 डिग्री के आसपास पहुंचे तापमान के बाद शहर की सड़कें आग उगलने लगीं. सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. जो राहगीर घरों से निकले वह गर्मी से बचाव के लिए हाथ मे छतरी और मुंह पर सूती कपड़े का नकाब लगा निकले. साथ ही हलक तर करते नजर आए.