ETV Bharat / state

चूरू में पारा 45 के पार, दिनभर सड़कों से उठती रहीं गर्म लपटें

मंगलवार को चूरू सबसे गर्म रहा. वहीं अगर दोपहर साढ़े चार बजे की बात की जाए तो पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया था.

चूरू में मंगलवार को पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार
author img

By

Published : May 7, 2019, 8:39 PM IST

चूरू. भीषण गर्मी से दहके चूरू के रेतीले धोरे. अंचल में मंगलवार सुबह से ही प्रचंड गर्मी का दौर जारी रहा. जो बढ़ते दिन के साथ और भी रौद्र रूप लेती रही. गर्मी का असर शहर की सड़कों पर भी दिखा. जहां इक्के-दुक्के वाहन चालक और राहगीर दिखे.

चूरू में मंगलवार को पारा 45 के पार

मंगलवार को प्रचंड गर्मी का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है. जहां सुबह 8:30 का तापमान 33.04 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं 11:30 बजे ही तापमान 40 पार पहुंच गया. दोपहर के 2:30 बजे के तापमान की अगर बात करे तो तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया. यानि शहर तीन बजे से पहले ही 45 डिग्री गर्मी का टार्चर झेल रहा था, जिसके बाद 4:30 बजे का तापमान 45.3 दर्ज किया गया.

मौसम जानकारों की माने तो मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. वहीं भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से आमजन गर्मी के आगे बेबस नजर आया. 46 डिग्री के आसपास पहुंचे तापमान के बाद शहर की सड़कें आग उगलने लगीं. सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. जो राहगीर घरों से निकले वह गर्मी से बचाव के लिए हाथ मे छतरी और मुंह पर सूती कपड़े का नकाब लगा निकले. साथ ही हलक तर करते नजर आए.

चूरू. भीषण गर्मी से दहके चूरू के रेतीले धोरे. अंचल में मंगलवार सुबह से ही प्रचंड गर्मी का दौर जारी रहा. जो बढ़ते दिन के साथ और भी रौद्र रूप लेती रही. गर्मी का असर शहर की सड़कों पर भी दिखा. जहां इक्के-दुक्के वाहन चालक और राहगीर दिखे.

चूरू में मंगलवार को पारा 45 के पार

मंगलवार को प्रचंड गर्मी का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है. जहां सुबह 8:30 का तापमान 33.04 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं 11:30 बजे ही तापमान 40 पार पहुंच गया. दोपहर के 2:30 बजे के तापमान की अगर बात करे तो तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया. यानि शहर तीन बजे से पहले ही 45 डिग्री गर्मी का टार्चर झेल रहा था, जिसके बाद 4:30 बजे का तापमान 45.3 दर्ज किया गया.

मौसम जानकारों की माने तो मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. वहीं भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से आमजन गर्मी के आगे बेबस नजर आया. 46 डिग्री के आसपास पहुंचे तापमान के बाद शहर की सड़कें आग उगलने लगीं. सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. जो राहगीर घरों से निकले वह गर्मी से बचाव के लिए हाथ मे छतरी और मुंह पर सूती कपड़े का नकाब लगा निकले. साथ ही हलक तर करते नजर आए.

Intro:चूरू_भीषण गर्मी से दहके चूरू के रेतीले धोरे,अंचल में मंगलवार सुबह से ही प्रचंड गर्मी का दौर रहा जो बढ़ते दिन के साथ और भी रौद्र रूप लेती रही।भीषण गर्मी का असर शहर की सड़कों पर भी दिखा जहाँ इके दुके वाहन चालक और राहगीर दिखे।


Body:चूरू में मंगलवार को प्रचंड गर्मी का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है।जहाँ सुबह 8:30 का तापमान 33.04 डिग्री दर्ज किया गया, तो 11:30 बजे ही तापमान 40 पार चला गया।वही 2:30 बजे के तापमान की अगर बात करे तो दोपहर में तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया।यानी शहर तीन बजे से पहले ही 45 डिग्री गर्मी का टार्चर झेल रहा था।जिसके बाद 4:30 बजे का तापमान 45.3 दर्ज किया गया।मौसम जानकारों की माने तो मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया।वही भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से आमजन गर्मी के आगे बेबस नजर आया।


Conclusion:46 पर पहुँचे तापमान के बाद शहर की सड़कें आग उगलने लगी तो सड़को पर दीनभर सन्नाटा पसरा रहा।औऱ जो राहगीर घरों से निकले वह गर्मी बचाव के लिए हाथ मे छतरी या मुँह पर सूती कपड़े का नकाब लगा निकले।और हलक तर करते नजर आए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.