चूरू. जिला मुख्यालय पर शनिवार को अग्रसेन नगर रेलवे फाटक के बीचों-बीच मालगाड़ी कें इंजन में तकनीकी खराबी आने के चलते गाड़ी करीब 40 मिनट तक रेलवे फाटक पर खड़ी रही. इस दौरान फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
वहीं दिल्ली सराय रोहिल्ला भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन को भी 23 मिनट देरी से रवाना किया गया. जिसके चलते सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि दिल्ली सराय रोहिल्ला भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का चूरू पहुंचने का समय 11:50 है और यहां से रवाना होने का समय 12 बजे है. ट्रैक पर पहले से मालगाड़ी खड़ी होने के कारण इस ट्रेन को चूरू प्लेटफार्म पर ही रोका गया.
पढ़ेंः चूरू: कोहरा और शीतलहर से राहत नहीं, 1.1 डिग्री पहुंचा तापमान
मालगाड़ी के इंजन में आई तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और और ट्रैक से मालगाड़ी को बैक करवा कर ट्रैक खाली करवाया गया. जिसके बाद दिल्ली सराय रोहिल्ला भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को यहां से रवाना किया गया.