चूरू. जिले की तारानगर तहसील से भाजपा के पूर्व विधायक जयनारायण पूनिया का निधन हिसार के एक निजी अस्पताल में हो गया. पुनिया के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.
पुनिया का निधन रविवार सुबह हिसार के एक निजी अस्पताल में हो गया. उनके निधन का समाचार मिलने के बाद जिले सहित उनके विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. पुनिया अपनी गांधीवादी विचारधारा और समय के पाबंद माने जाते थे. उनके निधन से क्षेत्र की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है.
पुनिया के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर सवेंदना जाहिर की है. गहलोत ने रविवार को एक ट्वीट कर लिखा कि तारानगर से पूर्व भाजपा विधायक जयनारायण पूनिया के निधन का समाचार दुखद है. इस कठिन समय में शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
मन आहत है-राजे
राजे ने ट्वीट में लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं तारानगर से पूर्व विधायक जयनारायण पूनिया के निधन का समाचार सुन मन आहत है. स्व जयनारायण जी ने आजीवन लोगों की सेवा की और उनका लगभग 50 वर्ष का राजनीतिक जीवन क्षेत्र की जनता को समर्पित रहा.
मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति-राजेंद्र राठौड़
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा कि पूर्व मंत्री और तारानगर से पूर्व विधायक गांधीवादी नेता जयनारायण पूनिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत और अपूरणीय क्षति है. राठौड़ ने लिखा कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के कारण वे राजगढ़, चूरू में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित नहीं हो सकेंगे लेकिन परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उन्होंने प्रार्थना की है.
पढ़ें: थोड़ी देर में शुरू होगी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, पीएम मोदी पहुंचे
हनुमान बेनीवाल ने व्यक्त किया शोक
आरएलपी सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर शोक जताते हुए लिखा कि जयनारायण पूनिया जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. पूनिया जी के निधन से प्रदेश में समाज व किसान कौम के एक पैरोकार को खो दिया.
शनिवार को बिगड़ी तबियत
पूनिया की बीते शनिवार को तबियत बिगड़ी जिसके बाद उनको उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने रविवार सुबह अंतिम सांस ली. पूनिया की अंतिम यात्रा रविवार दोपहर 2 बजे उनके निजी आवाज से निकाली जाएगी.