चूरू. वन विभाग की चार दिवारी निर्माण कार्य में वार्ड वासियों ने रास्ते की मांग को लेकर रोड़ा अटका दिया. केंद्र सरकार की कैंपा योजना के तहत वन विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाकर एक हजार हेक्टर में चारदीवारी का कार्य किया शुरू किया गया था. जिसे वार्ड वासियों की रास्ते की मांग को लेकर नगर परिषद सभापति निर्माण कार्य ने रुकवा दिया है.
बता दें कि शहर में अतिक्रमण की भेंट चढ़ रही वन विभाग की जमीन को लेकर महकमा अभी सक्रिय ही हुआ था कि वन विभाग की जमीन में रास्ते की मांग का पेच फंस गया है. केंद्र सरकार की कैंपा योजना के तहत वन विभाग ने शहर में अपनी करीब एक हजार हेक्टर वन भूमि पर चारदीवारी का कार्य शुरू करना है, जिसकी शुरुआत शहर में आईटीआई कॉलेज के सामने वार्ड संख्या 46 और 47 से की गई.
पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर, बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
यहां विभाग ने जेसीबी की मदद से 270 मीटर में स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाया. साथ ही चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया. अभी जेसीबी की सहायता से नींव खुदाई का कार्य शुरू हुआ ही था, कि वार्ड वासियों ने रास्ते की मांग को लेकर नगर परिषद सभापति से गुहार लगाई. सभापति पायल सैनी की अगुवाई में लोगों ने रास्ते की मांग करते हैं हुए निर्माण कार्य का विरोध शुरू कर दिया और जेसीबी से हो रहे कार्य को रुकवा दिया है.
जिसके बाद सभापति पायल सैनी के नेतृत्व में लोगों ने रास्ते की मांग को लेकर जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन दिया. बरहाल चारदीवारी निर्माण का कार्य रुकवा दिया गया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की कैंपा योजना के तहत वन विभाग की भूमि को सुरक्षित करने के लिए दीवार बनाने का काम शुरू किया गया है. इसके तीन खंडों के लिए पहली किस्त के तौर पर 36 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.