ETV Bharat / state

संघर्ष से मिली कामयाबी, एथलीट सोनू कुमार की कहानी - Triple and long jump player

पहले सफलता, फिर चोट, फिर संघर्ष....और अब ट्रैक पर वापसी. यह कहानी है राजस्थान पुलिस में कार्यरत सोनू कुमार की. जिन्होंने 2 साल तक इलाज के बाद अपनी गेम में जोरदार वापसी की है.

चूरू न्यूज, churu latest news, Athlete Sonu Kumar,  एथलीट सोनू कुमार, चूरू के एथलीट सोनू , ट्रिपल और लॉन्ग जम्प प्लेयर, Triple and long jump player, राजस्थान पुलिस में कार्यरत
चूरू के एथलीट सोनू कुमार से खास बातचीत
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 11:45 AM IST

चूरू. जिले की राजगढ़ तहसील के नेशल बड़ी गांव के एथलीट सोनू कुमार ने जिद और जुनून से अपनी सफलता की कहानी लिखी है. सोनू कुमार ने ट्रिपल और लॉन्ग जम्प में इंटरनेशनल और नेशनल लेवल पर अब तक 9 गोल्ड सहित कुल 14 पदक जीते हैं. लेकिन पिछले दो साल से वह अपने इस खेल से दूर थे. अब वह ट्रैक पर लौट चुके हैं.

चूरू के एथलीट सोनू कुमार से खास बातचीत

जनवरी महीने में गुवाहाटी में खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स में ट्रिपल जम्प और राजस्थान स्टेट गेम्स में लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीतने की कहानी काफी संघर्ष की और प्रेरणा देने वाली है.

चूरू न्यूज, churu latest news, Athlete Sonu Kumar,  एथलीट सोनू कुमार, चूरू के एथलीट सोनू , ट्रिपल और लॉन्ग जम्प प्लेयर, Triple and long jump player, राजस्थान पुलिस में कार्यरत
प्रैक्टिस के दौरान सोनू

दरअसल सोनू कुमार साल 2017 तक ट्रिपल जंप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और लगातार मेडल जीत रहे थे. लेकिन साल 2017 में प्रेक्टिस के दौरान उनकी पीठ में गंभीर चोट आ गई. जिससे सोनू को पसंदीदा खेल से दो साल तक दूर रहना पड़ा.

आयुर्वेद इलाज से हुए ठीक

सोनू ने चंडीगढ़, पटियाला और लुधियाना के डॉक्टर्स के पास अपना इलाज करवाया. दिल्ली के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर में भी दिखाया, लेकिन चोट से राहत नहीं मिली. इस दौरान इलाज के लिए सोनू का काफी पैसा भी खर्च हो गया. बाद में एक आयुर्वेद चिकित्सक से 2 महीने तक इलाज करवाने के बाद सोनू ने ट्रैक पर वापसी की.

कोच राजदीप लाम्बा ने भी मदद की

सोनू का कहना है, कि चोट के समय और ट्रैक पर वापसी कराने में कोच राजदीप लाम्बा ने उनकी काफी मदद की है. जिससे वह खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक जीत सके. अब सोनू का सपना है, कि वो अगस्त 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक में देश के लिए मेडल जीत कर लाए. टोक्यो ओलम्पिक की ट्रायल अप्रैल में होगी. जिसके लिए सोनू अभी से इस ट्रायल में पास होने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

ये पदक जीत चुके हैं सोनू

  • खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स गुवाहाटी 2020 में स्वर्ण पदक
  • राजस्थान स्टेट गेम्स जयपुर 2020 में स्वर्ण पदक
  • स्कूल नेशनल एथलेटिक्स गेम्स पुणे में स्वर्ण पदक
  • फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप बेंगलुरु 2016 में स्वर्ण पदक
  • यूथ नेशनल गेम्स गोवा 2015 में लंबी कूद में स्वर्ण पदक
  • यूथ नेशनल गेम्स गोवा 2015 में ट्रिपल जम्प में स्वर्ण पदक
  • जूनियर नेशनल एथलेटिक्स रांची 2015 में गोल्ड
  • जूनियर नेशनल चैंम्पियनशिप विजयवाड़ा 2014 में गोल्ड
  • स्कूल नेशनल गेम्स रांची 2014 में स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ठंड से राहत नहीं, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, अगले 24 घंटों के लिए भी अलर्ट

4 देशों में कर चुके भारत का प्रतिनिधित्व

सोनू कुमार भारत का प्रतिनिधित्व 4 देशों में भी कर चुके हैं. एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप वियतनाम 2016 और यूथ जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप दोहा कतर 2015 में कांस्य पदक जीत चुके हैं. इसी तरह कोलंबिया और पोलैंड में यूथ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

चूरू. जिले की राजगढ़ तहसील के नेशल बड़ी गांव के एथलीट सोनू कुमार ने जिद और जुनून से अपनी सफलता की कहानी लिखी है. सोनू कुमार ने ट्रिपल और लॉन्ग जम्प में इंटरनेशनल और नेशनल लेवल पर अब तक 9 गोल्ड सहित कुल 14 पदक जीते हैं. लेकिन पिछले दो साल से वह अपने इस खेल से दूर थे. अब वह ट्रैक पर लौट चुके हैं.

चूरू के एथलीट सोनू कुमार से खास बातचीत

जनवरी महीने में गुवाहाटी में खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स में ट्रिपल जम्प और राजस्थान स्टेट गेम्स में लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीतने की कहानी काफी संघर्ष की और प्रेरणा देने वाली है.

चूरू न्यूज, churu latest news, Athlete Sonu Kumar,  एथलीट सोनू कुमार, चूरू के एथलीट सोनू , ट्रिपल और लॉन्ग जम्प प्लेयर, Triple and long jump player, राजस्थान पुलिस में कार्यरत
प्रैक्टिस के दौरान सोनू

दरअसल सोनू कुमार साल 2017 तक ट्रिपल जंप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और लगातार मेडल जीत रहे थे. लेकिन साल 2017 में प्रेक्टिस के दौरान उनकी पीठ में गंभीर चोट आ गई. जिससे सोनू को पसंदीदा खेल से दो साल तक दूर रहना पड़ा.

आयुर्वेद इलाज से हुए ठीक

सोनू ने चंडीगढ़, पटियाला और लुधियाना के डॉक्टर्स के पास अपना इलाज करवाया. दिल्ली के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर में भी दिखाया, लेकिन चोट से राहत नहीं मिली. इस दौरान इलाज के लिए सोनू का काफी पैसा भी खर्च हो गया. बाद में एक आयुर्वेद चिकित्सक से 2 महीने तक इलाज करवाने के बाद सोनू ने ट्रैक पर वापसी की.

कोच राजदीप लाम्बा ने भी मदद की

सोनू का कहना है, कि चोट के समय और ट्रैक पर वापसी कराने में कोच राजदीप लाम्बा ने उनकी काफी मदद की है. जिससे वह खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक जीत सके. अब सोनू का सपना है, कि वो अगस्त 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक में देश के लिए मेडल जीत कर लाए. टोक्यो ओलम्पिक की ट्रायल अप्रैल में होगी. जिसके लिए सोनू अभी से इस ट्रायल में पास होने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

ये पदक जीत चुके हैं सोनू

  • खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स गुवाहाटी 2020 में स्वर्ण पदक
  • राजस्थान स्टेट गेम्स जयपुर 2020 में स्वर्ण पदक
  • स्कूल नेशनल एथलेटिक्स गेम्स पुणे में स्वर्ण पदक
  • फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप बेंगलुरु 2016 में स्वर्ण पदक
  • यूथ नेशनल गेम्स गोवा 2015 में लंबी कूद में स्वर्ण पदक
  • यूथ नेशनल गेम्स गोवा 2015 में ट्रिपल जम्प में स्वर्ण पदक
  • जूनियर नेशनल एथलेटिक्स रांची 2015 में गोल्ड
  • जूनियर नेशनल चैंम्पियनशिप विजयवाड़ा 2014 में गोल्ड
  • स्कूल नेशनल गेम्स रांची 2014 में स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ठंड से राहत नहीं, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, अगले 24 घंटों के लिए भी अलर्ट

4 देशों में कर चुके भारत का प्रतिनिधित्व

सोनू कुमार भारत का प्रतिनिधित्व 4 देशों में भी कर चुके हैं. एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप वियतनाम 2016 और यूथ जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप दोहा कतर 2015 में कांस्य पदक जीत चुके हैं. इसी तरह कोलंबिया और पोलैंड में यूथ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Intro:चूरू। यह है चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के नेशल बड़ी गांव के एथलीट सोनू कुमार की जिद्द और जुनून के बूते हांसिल की गई सफलता की कहानी। यू तो सोनू कुमार ने ट्रिपल और लॉन्ग जम्प में इंटरनेशनल और नेशनल लेवल पर अब तक 9 गोल्ड सहित कुल 14 पदक जीते है।
लेकिन इसी महीने में गोवाहाटी में खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स में ट्रिपल जम्प और राजस्थान स्टेट गेम्स में लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीतने की कहानी काफी संघर्ष की है तो प्रेरणा देने वाली भी।
दरअसल सोनू कुमार वर्ष 2017 तक ट्रिपल जम्प में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और लगातार मैडल जीत रहे थे। लेकिन साल 2017 में प्रेक्टिस के दौरान पीठ में गंभीर चोट आ गई और इसी कारण सोनू को पसंदीदा खेल से दो साल तक दूर रहना पड़ा।



Body:: आयुर्वेद इलाज से हुए ठीक
सोनू ने चंडीगढ़, पटियाला व लुधियाना के डॉक्टर्स दिखाया। दिल्ली के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर में दिखाने पर चोट से राहत नहीं मिली। इस दौरान इलाज के लिए सोनू का काफी पैसा भी खर्च हो गया। बाद में त्रिचूर केरल में एक आयुर्वेद चिकित्सक से दो महीने तक इलाज करवाने के बाद ट्रैक पर वापसी की।
: कोच राजदीप लाम्बा ने भी मदद की
कोच राजदीप लाम्बा के निर्देशन में लगातार प्रेक्टिस की और खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक जीता। सोनू का कहना है कि चोट के समय और ट्रैक पर वापसी कराने में कोच राजदीप लाम्बा ने उनकी काफी मदद की है। अब सोनू का सपना है कि वो अगस्त 2020 में टोकियो में होने वाले ओलम्पिक में देश के लिए मेडल जीत कर लाए। टोकियो ओलम्पिक की ट्रायल अप्रैल में होगी सोनू अभी इस ट्रायल में पास होने की प्रैक्टिस कर रहा है।


Conclusion:: अब तक यह 14 मेडल जीत चुके सोनू कुमार के नो गोल्ड
1. खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स गुवाहाटी 2020 में स्वर्ण पदक
2.राजस्थान स्टेट गेम्स जयपुर 2020 में स्वर्ण पदक
3.स्कूल नेशनल एथलेटिक्स गेम्स पुणे में स्वर्ण पदक
4.फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप बैंगलुरु 2016 में स्वर्ण पदक
5.यूथ नेशनल गेम्स गोवा 2015 में लंबी कूद में स्वर्ण पदक
6.यूथ नेशनल गेम्स गोवा 2015 में ट्रिपल जम्प में स्वर्ण पदक
7.जूनियर नेशनल एथलेटिक्स रांची 2015 में गोल्ड
8.जूनियर नेशनल चेम्पियनशिप विजयवाड़ा 2014 में गोल्ड
9. स्कूल नेशनल गेम्स रांची 2014 में स्वर्ण पदक।
: चार देशों में कर चुके भारत का प्रतिनिधित्व
इसके साथ ही सोनू कुमार चार देशों में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। एशियन जूनियर एथलेटिक्स चेम्पियनशिप वियतनाम 2016 और यूथ जूनियर एथलेटिक्स चेम्पियनशिप दोहा कतर 2015 में कांस्य पदक जीत चुके है। इसी तरह कोलम्बिया और पोलेंड में यूथ वर्ल्ड एथलेटिक्स चेम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.