ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स में चूरू के सोनू कुमार ने ट्रिपल जम्प में जीता गोल्ड - चूरू की खबर

चूरू के जिला स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे सोनू कुमार ने गोवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स में ट्रिपल जम्प में गोल्ड मेडल जीता है. सोनू एक बेहतरीन नेशनल एथलीट है और चार देशों में खेल चुके है और पदक भी जीते है.

चूरू की खबर, churu news
सोनू कुमार ने ट्रिपल जम्प में जीता गोल्ड
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 9:41 PM IST

चूरू. जिले के एथलीट सोनू कुमार ने गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स 2020 के अंडर 21 में ट्रिपल जम्प में गोल्ड मेडल जीता है. बता दें कि सोनू ने मंगलवार को 15.75 मीटर ट्रिपल जम्प लगाकर नेशनल गेम्स में नया रिकॉर्ड भी बनाया है.

सोनू कुमार ने ट्रिपल जम्प में जीता गोल्ड

वहीं सोनू कुमार चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के नेशल बड़ी गांव के रहने वाले है और वर्तमान में राजस्थान पुलिस में कार्यरत है. सोनू कुमार अभी चूरू के ही जिला खेल स्टेडियम में कोच राजदीप लाम्बा के निर्देशन प्रेक्टिस भी करते है.

सात साल से एथलेटिक्स की प्रैक्टिस कर रहे सोनू कुमार अब तक नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में आठ गोल्ड मेडल सहित कुल 14 पदक जीत चुके है. सोनू ने इसी महीने राजस्थान में पहली बार आयोजित हुए स्टेट गेम्स में लॉन्ग जम्प में गोल्ड मेडल जीता था.

पढ़ेंः Exclusive : लोकसभा स्पीकर पर कांग्रेस विधायक का तंज, उनकी पत्नी को जेकेलोन अस्पताल में नियुक्त करने के लिए लिखा पत्र

यह पदक जीत चुके है सोनू

  • स्कूल नेशनल गेम्स 2014 रांची झारखंड में स्वर्ण पदक
  • जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2014 विजयवाड़ा में गोल्ड मेडल
  • यूथ नेशनल गेम्स 2015 गोवा में गोल्ड
  • जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चेम्पियनशिप 2015 रांची में गोल्ड
  • 14वें फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चेम्पियनशिप 2016 बेंगलुरु में गोल्ड
  • स्कूल नेशनल एथलेटिक्स गेम्स 2017 में गोल्ड
  • राजस्थान प्रथम स्टेट गेम्स जयपुर में लॉन्ग जम्प में गोल्ड
  • इसके साथ ही दोहा कतर, कोलम्बिया, पोलेंड व वियतनाम में भी इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग ले चुका है

चूरू. जिले के एथलीट सोनू कुमार ने गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स 2020 के अंडर 21 में ट्रिपल जम्प में गोल्ड मेडल जीता है. बता दें कि सोनू ने मंगलवार को 15.75 मीटर ट्रिपल जम्प लगाकर नेशनल गेम्स में नया रिकॉर्ड भी बनाया है.

सोनू कुमार ने ट्रिपल जम्प में जीता गोल्ड

वहीं सोनू कुमार चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के नेशल बड़ी गांव के रहने वाले है और वर्तमान में राजस्थान पुलिस में कार्यरत है. सोनू कुमार अभी चूरू के ही जिला खेल स्टेडियम में कोच राजदीप लाम्बा के निर्देशन प्रेक्टिस भी करते है.

सात साल से एथलेटिक्स की प्रैक्टिस कर रहे सोनू कुमार अब तक नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में आठ गोल्ड मेडल सहित कुल 14 पदक जीत चुके है. सोनू ने इसी महीने राजस्थान में पहली बार आयोजित हुए स्टेट गेम्स में लॉन्ग जम्प में गोल्ड मेडल जीता था.

पढ़ेंः Exclusive : लोकसभा स्पीकर पर कांग्रेस विधायक का तंज, उनकी पत्नी को जेकेलोन अस्पताल में नियुक्त करने के लिए लिखा पत्र

यह पदक जीत चुके है सोनू

  • स्कूल नेशनल गेम्स 2014 रांची झारखंड में स्वर्ण पदक
  • जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2014 विजयवाड़ा में गोल्ड मेडल
  • यूथ नेशनल गेम्स 2015 गोवा में गोल्ड
  • जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चेम्पियनशिप 2015 रांची में गोल्ड
  • 14वें फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चेम्पियनशिप 2016 बेंगलुरु में गोल्ड
  • स्कूल नेशनल एथलेटिक्स गेम्स 2017 में गोल्ड
  • राजस्थान प्रथम स्टेट गेम्स जयपुर में लॉन्ग जम्प में गोल्ड
  • इसके साथ ही दोहा कतर, कोलम्बिया, पोलेंड व वियतनाम में भी इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग ले चुका है
Intro:चूरू। चूरू के एथलीट सोनू कुमार ने गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स 2020 में अंडर 21 में ट्रिपल जम्प में गोल्ड मेडल जीता है। सोनू ने मंगलवार को 15.75 मीटर ट्रिपल जम्प लगाकर नेशनल गेम्स में नया रिकॉर्ड भी बनाया है।
बतादे कि सोनू कुमार चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के नेशल बड़ी गांव के रहने वाले है और वर्तमान में राजस्थान पुलिस में कार्यरत है। सोनू कुमार अभी चूरू के ही जिला खेल स्टेडियम में कोच राजदीप लाम्बा के निर्देशन प्रेक्टिस करते है।
सात साल से एथलेटिक्स की प्रैक्टिस कर रहे सोनू कुमार अब तक नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में आठ गोल्ड मेडल सहित कुल 14 पदक जीत चुके है। सोनू ने इसी महीने राजस्थान में पहली बार आयोजित हुए स्टेट गेम्स में लॉन्ग जम्प में गोल्ड मेडल जीता था।


Body:: यह पदक जीत चुके है सोनू
- स्कूल नेशनल गेम्स 2014 रांची झारखंड में स्वर्ण पदक
- जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2014 विजयवाड़ा में गोल्ड मेडल
- यूथ नेशनल गेम्स 2015 गोवा में गोल्ड
- जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चेम्पियनशिप 2015 रांची में गोल्ड
- 14वें फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चेम्पियनशिप 2016 बेंगलुरु में गोल्ड
- स्कूल नेशनल एथलेटिक्स गेम्स 2017 में गोल्ड
- राजस्थान प्रथम स्टेट गेम्स जयपुर में लॉन्ग जम्प में गोल्ड
इसके साथ ही दोहा कतर, कोलम्बिया, पोलेंड व वियतनाम में भी इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग ले चुका है।


Conclusion:बाइट: ईश्वर सिंह लाम्बा, जिला खेल अधिकारी, चूरू।
चूरू के जिला स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे सोनू कुमार ने गोवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स में ट्रिपल जम्प में गोल्ड मेडल जीता है। सोनू एक बेहतरीन नेशनल एथलीट है और चार देशों में खेल चुके है और पदक भी जीते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.