सुजानगढ़ (चूरू). दांडी यात्रा की 91वीं वर्षगांठ पर शनिवार को राजकीय पूनमचंद बगडिय़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय में दांडी व्याख्यान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित संगोष्ठी को वक्ताओं ने संबोधित किया.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल कुमार महला, उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लुणियां, समिति की संयोजक एड. सविता राठी, पार्षद इदरीश गौरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श वर्तमान में भी उतने ही प्रासंगिक है, जितने उस समय थे. वक्ताओं ने कहा कि सत्य और अहिंसा हर समय और हर दौर में पहले भी प्रासंगिक थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे.
पढ़ें- सुजानगढ़ में एक माह से लापता युवती की तलाश करने की मांग, लोगों ने सौंपा ज्ञापन
प्रधानाचार्य धन्नाराम प्रजापत ने उपस्थितजनों को आभार व्यक्त किया. संगोष्ठी में पांच विद्यार्थियों को महात्मा गांधी बनाया गया. एडीएम अनिल महला सहित अतिथियों ने अपना स्थान छोड़ कर महात्मा गांधी बने विद्यार्थियों को मंच पर बैठा कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया.
एक-दूजे के प्यार में पागल भाई-बहन ने की खुदकुशी, एक ही फंदे पर लटक कर दी जान
सरदारशहर तहसील के गांव जीवनदेसर में शनिवार को रिश्तों का कत्ल कर प्रेमी युगल ने जान दे दी. दोनों ने एक ही पेड़ से फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया. जानकारी के अनुसार, एक-दूसरे के प्यार में पागल युवक-युवती ने घर से कुछ दूर खेत में फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.