चूरू. सदर थाना इलाके के गांव घंटेल में सोमवार देर शाम फायरिंग की सामने आई थी. जिसके बाद नाकाबंदी कर पुलिस ने मंगलवार देर रात दो युवकों व एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है .जिनके पास के पुलिस ने 21 जिंदा कारतूस और 4 मैगजीन जब्त की.
आपको बता दें कि पुलिस ने गांव घंटेल और पिथिसर के बीच नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं एक नाबालिक को निरुद्ध किया है. पुलिस के मुताबिक फायरिंग की घटना के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कर जगह-जगह दबिश दी जा रही थी.
इसी दौरान श्मशान भूमि के पास घंटेल निवासी रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. इसी प्रकार घंटेल और पिथिसर रोड पर नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार वार्ड नंबर 15 मंगला कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय इमरान तथा गांव पिथिसर निवासी एक नाबालिक तलाशी के दौरान इनके पास से दो दो मैगजीन व 16 जिंदा कारतूस मिले.
पुलिस ने नाबालिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है की यह असला किसके इशारे पर कहां ले जाया जा रहा था